राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: तीसरे चरण में बज्जू और लूणकरनसर में मतदान कल, मतदान दल रवाना

पंचायत चुनावों के तीसरे चरण में मंगलवार को बीकानेर की बज्जू और लूणकरणसर में मतदान होंगे. मतदान दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के बाद सोमवार को रवाना किया गया.

By

Published : Oct 5, 2020, 11:07 PM IST

rajasthan news,  panchayat news
बीकानेर में तीसरे चरण के चुनाव

बीकानेर. पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण में बीकानेर जिले में लूणकरणसर और बज्जू पंचायत समिति में पंच और सरपंच पदों के लिए मंगलवार को मतदान होंगे. मतदान को लेकर सोमवार को बीकानेर के महारानी सुदर्शना विद्यालय से मतदान दलों की रवानगी की गई. उप जिला निर्वाचन अधिकारी एएच गौरी ने बताया कि मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद मतदान दल के सदस्यों को आवश्यक तैयारी करने के साथ ही मतदान केंद्र नहीं छोड़ने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

गौरी ने बताया कि बज्जू पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों में सरपंच के साथ ही 214 वार्ड पंच का चुनाव होगा और इसके लिए 108 मतदान दल रवाना किए गए हैं, वहीं लूणकरणसर पंचायत समिति में 202 मतदान दल बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि लुणकनसर की 47 ग्राम पंचायतों में 1 में निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. ऐसे में 46 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए चुनाव होगा. वही 425 वार्ड पंच का चुनाव भी मंगलवार को होगा.

पढ़ें:जयपुर की 94 ग्राम पंचायतों में तीसरे चरण का मतदान कल

इससे पहले महारानी सुदर्शना विद्यालय में एडवाइजरी की पालना के साथ ही अलग-अलग मतदान दलों को रवाना किया गया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी एएच गौरी ने बताया कि पहले दो चरण में बीकानेर में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है और कानून व्यवस्था को लेकर पूरी मॉनिटरिंग है और तीसरे चरण में भी शांतिपूर्ण मतदान हो इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हुए हैं.

दरअसल रविवार को लूणकरणसर पंचायत समिति के भादवा गांव में चुनावी रंजिश के तहत एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. ऐसे में अब लूणकरणसर के संवेदनशील बूथों पर पुलिस और प्रशासन की कड़ी निगरानी है. तीसरे चरण के चुनाव के लिए अतिरिक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक रचना भाटिया को पर्यवेक्षक लगाया गया है. भाटिया ने सोमवार को लूणकरनसर पंचायत समिति के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details