बीकानेर. पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण में बीकानेर जिले में लूणकरणसर और बज्जू पंचायत समिति में पंच और सरपंच पदों के लिए मंगलवार को मतदान होंगे. मतदान को लेकर सोमवार को बीकानेर के महारानी सुदर्शना विद्यालय से मतदान दलों की रवानगी की गई. उप जिला निर्वाचन अधिकारी एएच गौरी ने बताया कि मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद मतदान दल के सदस्यों को आवश्यक तैयारी करने के साथ ही मतदान केंद्र नहीं छोड़ने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
गौरी ने बताया कि बज्जू पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों में सरपंच के साथ ही 214 वार्ड पंच का चुनाव होगा और इसके लिए 108 मतदान दल रवाना किए गए हैं, वहीं लूणकरणसर पंचायत समिति में 202 मतदान दल बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि लुणकनसर की 47 ग्राम पंचायतों में 1 में निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. ऐसे में 46 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए चुनाव होगा. वही 425 वार्ड पंच का चुनाव भी मंगलवार को होगा.