राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वेटरनरी विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित, 700 विद्यार्थियों को प्रदान की गई डिग्री - Veterinary University,Bikaner

बीकानेर के एकमात्र पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह गुरुवार को आयोजित हुआ. दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के 700 से ज्यादा विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई.कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया और उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी मौजूद रहें.

convocation, Rajasthan, Veterinary University,Bikaner

By

Published : Aug 9, 2019, 1:55 AM IST

बीकानेर. प्रदेश के एकमात्र वेटरनरी विश्वविद्यालय में तीसरा दीक्षांत समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह में कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी, कुलपति विष्णु शर्मा, विधायक गोविंद मेघवाल मौजूद रहें. दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र वर्ष 2017-18 के 700 से ज्यादा विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई. इस दौरान अपने संबोधन में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि पशु चिकित्सक जो आज दीक्षांत समारोह में डिग्री ले रहे हैं वह भविष्य में जाकर पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम को लेकर काम करेंगे और इससे निश्चित रूप से किसानों को फायदा होगा. साथ ही लालचंद कटारिया ने कहा कि खेती के बाद पशुपालन किसानों के जीविकोपार्जन का बड़ा जरिया है.

पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न.

पढ़ें. उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू 14 अगस्त को जयपुर में

ऐसे में पशुधन को बचाने और उनमें होने वाली बीमारियों की रोकथाम को लेकर पशुचिकित्सक बेहतर योगदान दे सकते हैं. समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने भी अपने विचार रखे.वहीं कुलपति विष्णु शर्मा ने कहा कि नौ साल में विश्वविद्यालय ने काफी प्रगति की है और इस साल अपना दशाब्दी वर्ष मना रहा है और इन नौ सालों में विश्वविद्यालय का राजस्थान के 17 जिलों में इसका प्रसार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details