बीकानेर. शिक्षक पात्रता परीक्षा पीटीईटी का परिणाम रविवार को जारी होगा. 8 सितम्बर को प्रदेश के 33 जिलों के साथ ही छह तहसील मुख्यालयों पर आयोजित हुई परीक्षा के लिए डेढ़ लाख सीटों के लिए परीक्षा हुई थी. रविवार को बीकानेर के दौरे पर आ रहे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी डूंगर कॉलेज में परीक्षा का परिणाम जारी करेंगे.
पढ़ेंःNEET के चीटर्स : नीट परीक्षा फर्जीवाड़े में लिप्त असल अभ्यर्थियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी..एक-एक नाम का खुलासा
परीक्षा समन्वयक डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि 5 लाख 33 हजार 78 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 1445 महाविद्यालयों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी. उन्होंने बताया कि 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में 1,67,070 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जो कि कुल पंजीकृत का 91.9 प्रतिशत रहा.
वहीं, दो वर्षीय पाठ्यक्रम में 3,66,008 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जो कि कुल पंजीकृत का 87.5 फीसदी रहा. परीक्षा समन्वक डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि बीकानेर में कुल रजिस्टर्ड 18582 परीक्षार्थियों के 4 वर्ष पाठ्यक्रम में 3706 और दो वर्ष पाठ्यक्रम में 12229 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.
तीसरी बार डूंगर कॉलेज ने करवाई थी परीक्षा
बीकानेर में डूंगर कॉलेज में लगातार तीसरी बार पीटीईटी की परीक्षा आयोजित करवाई थी और परीक्षा के सफल संचालन को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने भी कॉलेज प्रशासन और पीटीईटी समन्वयक कार्यालय का आभार जताया था.