बीकानेर. रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में गए प्रवासी मजदूरों और वहां कामकाज के लिए गए लोगों के लिए लॉकडाउन के बाद स्थितियां काफी विकट हो गई हैं. लेकिन धीरे-धीरे राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के दखल के बाद इन प्रवासियों की घर वापसी का रास्ता साफ हो रहा है. राज्य सरकारों और केंद्र सरकार प्रवासियों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को प्रवासियों को लेकर पहली ट्रेन हैदराबाद से बीकानेर आएगी. ये ट्रेन शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप...
शुक्रवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के आने के पहले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. शनिवार को आने वाले प्रवासी लोगों की स्क्रीनिंग और उनके रेलवे स्टेशन पर रहने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर उन्हें घर भेजने तक की सारी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा चुका है. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक डीएम मीणा, आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर बैठक भी की.
पढ़ेंःराजनीतिक लॉकडाउन की समाप्ति के संकेत, राज्यसभा चुनाव की तारीख का जल्द हो सकता है ऐलान
बीकानेर से भी जाएंगी 10 ट्रेन...