राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव 2019: कांग्रेस सरकार नहीं, भाजपा बोर्ड के पांच सालों के रिपोर्ट कार्ड देखेगी जनता : कल्ला - Energy Minister Dr. BD Kalla

बीकानेर में निकाय चुनावों को लेकर भाजपा में जहां टिकटों का फैसला पुलिस आलाकमान करेगा. वहीं, कांग्रेस में टिकटों का निर्णय प्रदेश स्तर से नहीं बल्कि जिला स्तर पर ही होगा. जिला स्तर पर बनाई गई मुख्य संचालन समिति शहर कांग्रेस कार्यालय में टिकटों के दावेदारों से मुलाकात की.

ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला, bikaner latest news, निकाय चुनाव 2019

By

Published : Nov 1, 2019, 7:56 PM IST

बीकानेर.निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में टिकटों का काउंटडाउन पूरी तरह से शुरू हो चुका है. भाजपा की सूची को अंतिम रूप देने के लिए जहां बड़े नेता जयपुर में है तो वहीं कांग्रेस में स्थानीय स्तर पर ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. शुक्रवार को बीकानेर के जिला कांग्रेस कार्यालय में ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला, बीकानेर जिला के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, लोकसभा प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने टिकट के दावेदारों से मुलाकात की और उनसे जीत के आधार को लेकर जानकारी ली. साथ ही अलग-अलग दावेदारों से करीब 4 घंटे की मुलाकात के बाद मुख्य संचालन समिति ने पैनल में आए नामों को लेकर चर्चा की.

जनता भाजपा बोर्ड के पांच सालों के रिपोर्ट कार्ड देखेगी

इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि निकाय चुनाव में पिछले 5 साल में भाजपा के बोर्ड का जनता हिसाब मांगेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के चलते जनता कड़ी से कड़ी जोड़कर बीकानेर नगर निगम में भी कांग्रेस का वोट बनाएगी.

वहीं, कल्ला ने कहा कि पिछले पांच सालों में बीकानेर में टूटी सड़कें, टूटी नालियां भाजपा के बोर्ड की पोल खोलने के लिए काफी है. भाजपा की ओर से स्टेट हाईवे पर कांग्रेस सरकार के टोल लगाने के निर्णय पर पूछे सवाल पर कल्ला ने कहा कि टूटी सड़कों की मरम्मत भी जरूरी है और स्टेट हाईवे पर लगाया गया टोल कोई बहुत ज्यादा नहीं है.

साथ ही उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर सड़कों पर लग रहा टोल केंद्र सरकार के अधीन है. अगर भाजपा को वास्तव में यह गलत लग रहा है तो पहले केंद्र सरकार से नेशनल हाईवे की सड़कों को टोल मुक्त करवाए. प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच अनुबंध, सत्ता और संगठन के बीच तालमेल नहीं होने की खबरों को लेकर प्रभारी मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है और यह मीडिया की उपज है.

जनता भाजपा बोर्ड के पांच सालों के रिपोर्ट कार्ड देखेगी

पढ़ें- बीकानेर: टोल के मुद्दे को लेकर बीजेपी का जिलाव्यापी धरना, कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने मंडावा और खींवसर उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रचार में नहीं आने का सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है. लेकिन, भाजपा के लोग अपनी गलती छुपाने के लिए कांग्रेस में विरोधाभास होने की गलत बयान प्रचारित करते रहते हैं.

बीकानेर के ज्वलंत मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार इन सभी मुद्दों को दूर करने का प्रयास करेगी और नगरी चुनाव में भाजपा के वोट की विफलताओं के आधार पर बीकानेर की जनता नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details