बीकानेर.निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में टिकटों का काउंटडाउन पूरी तरह से शुरू हो चुका है. भाजपा की सूची को अंतिम रूप देने के लिए जहां बड़े नेता जयपुर में है तो वहीं कांग्रेस में स्थानीय स्तर पर ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. शुक्रवार को बीकानेर के जिला कांग्रेस कार्यालय में ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला, बीकानेर जिला के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, लोकसभा प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने टिकट के दावेदारों से मुलाकात की और उनसे जीत के आधार को लेकर जानकारी ली. साथ ही अलग-अलग दावेदारों से करीब 4 घंटे की मुलाकात के बाद मुख्य संचालन समिति ने पैनल में आए नामों को लेकर चर्चा की.
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि निकाय चुनाव में पिछले 5 साल में भाजपा के बोर्ड का जनता हिसाब मांगेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के चलते जनता कड़ी से कड़ी जोड़कर बीकानेर नगर निगम में भी कांग्रेस का वोट बनाएगी.
वहीं, कल्ला ने कहा कि पिछले पांच सालों में बीकानेर में टूटी सड़कें, टूटी नालियां भाजपा के बोर्ड की पोल खोलने के लिए काफी है. भाजपा की ओर से स्टेट हाईवे पर कांग्रेस सरकार के टोल लगाने के निर्णय पर पूछे सवाल पर कल्ला ने कहा कि टूटी सड़कों की मरम्मत भी जरूरी है और स्टेट हाईवे पर लगाया गया टोल कोई बहुत ज्यादा नहीं है.