बीकानेर. अपराधियों में कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है. बीकानेर में पुलिस को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. श्रीडूंगरगढ़ के जाखासर में पुलिस टीम पर हमले के बाद शुक्रवार देर रात नयाशहर थाना के करमीसर नाके पर ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के दो सिपाहियों पर बदमाशों ने कार चढ़ा दी.
पुलिस के मुताबिक गजनेर रोड से बीकानेर की तरफ तेज गति से आ रही कारों ने एक बाइक को चपेट में ले लिया था. इसके बाद आरोपी कार चालक फरार होने की फिराक में थे. करमीसर नाके पर तैनात सिपाहियों ने कार चालकों को रुकने का इशारा किया लेकिन वे सिपाहियों को चपेट में लेते हुए फरार हो गए. इस हमले में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. दूसरे सिपाही ने कूदकर अपनी जान बचाई.
नाके पर चेकिंग के दौरान हुई वारदात
जांच अधिकारी संदीप पूनिया ने बताया कि देर रात को करमीसर नाके पर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही तैनात थे. उन्होंने गजनेर रोड से बीकानेर की तरफ आ रहे वाहनों को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालकों ने गाड़ी नहीं रोकी.