राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर : पुलिस पर लगातार दूसरे दिन हमला...पुलिसकर्मी पर चढ़ाई कार, आरोपी फरार - बीकानेर में पुलिस पर हमला

बीकानेर में लगातार दूसरे दिन पुलिस पर हमला हुआ है. श्रीडूंगरगढ़ के जाखासर में पुलिस पर हमले के बाद अब नयाशहर थाना के करमीसर नाके पर यातायात पुलिस के दो सिपाहियों को निशाना बनाया गया है.

बीकानेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bikaner news, rajasthan news
लगातार दूसरे दिन पुलिस पर हमला करने का मामला

By

Published : Dec 19, 2020, 8:47 PM IST

बीकानेर. अपराधियों में कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है. बीकानेर में पुलिस को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. श्रीडूंगरगढ़ के जाखासर में पुलिस टीम पर हमले के बाद शुक्रवार देर रात नयाशहर थाना के करमीसर नाके पर ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के दो सिपाहियों पर बदमाशों ने कार चढ़ा दी.

पुलिस के मुताबिक गजनेर रोड से बीकानेर की तरफ तेज गति से आ रही कारों ने एक बाइक को चपेट में ले लिया था. इसके बाद आरोपी कार चालक फरार होने की फिराक में थे. करमीसर नाके पर तैनात सिपाहियों ने कार चालकों को रुकने का इशारा किया लेकिन वे सिपाहियों को चपेट में लेते हुए फरार हो गए. इस हमले में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. दूसरे सिपाही ने कूदकर अपनी जान बचाई.

नाके पर चेकिंग के दौरान हुई वारदात

जांच अधिकारी संदीप पूनिया ने बताया कि देर रात को करमीसर नाके पर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही तैनात थे. उन्होंने गजनेर रोड से बीकानेर की तरफ आ रहे वाहनों को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालकों ने गाड़ी नहीं रोकी.

पढ़ें:अजमेर: गुजरात की जेब कतरा गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार, 33 हजार नकदी भी बरामद

पुलिस के मुताबिक वाहनों की गति तेज थी, इस दौरान एक खड़ी बाइक को टक्कर भी मार दी थी. जिसके बाद मौके पर मौजूद यातायात पुलिस जवानों ने दोनों गाड़ियों को रुकने का इशारा किया था.

इस दौरान सिपाही जगदीश आगे बढ़ा लेकिन कार चालक ने सिपाही जगदीश को टक्कर मार दी और वहां से भाग निकला. घटना के बाद सिपाही जगदीश को ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया. इसके अलावा घटना में 4 लोगों को नामजद किया गया है. जिसकी पुलिस की ओर से तलाश की जा रही है.

श्रीडूंगरगढ़ में हुआ एक दिन पहले हमला

इससे पहले गुरुवार की रात श्रीडूंगरगढ़ के जाखासर में अवैध शराब पकड़ने गए पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. तब दो सिपाही घायल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details