राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में मिली नामी ब्रांड की एक्सपायर डेट की चॉकलेट्स - बीकानेर न्यूज

बीकानेर चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नामी ब्रांड की चॉकलेट्स डीलर के यहां छापामारी की. इस कार्रवाई में चिकित्सा विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में एक्सपायर डेट की चॉकलेट और अन्य आइटम जब्त किए.

bikaner news, बीकानेर न्यूज
बीकानेर में एक्सपायर डेट की चॉकलेट्स बरामद

By

Published : Feb 28, 2020, 3:53 PM IST

बीकानेर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पवनपुरी क्षेत्र में एक नामी चॉकलेट ब्रांड के डीलर के यहां छापा मारा. जिसमें चिकित्सा विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में एक्सपायर चॉकलेट्स और अन्य आइटम जब्त किए. वहीं जब्त किया गया माल लाखों का बताया जा रहा है.

बीकानेर में एक्सपायर डेट की चॉकलेट्स बरामद

बता दें कि जब टीम कार्रवाई करने गई तो डीलर का गोदाम खुला था. इस दौरान हर रोज की तरह शहर भर में माल सप्लाई के लिए गाड़ियां रवाना होनी थी. ऐन मौके पर ही सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंच गी और गोदाम की तलाशी ली. जिसमें बड़ी मात्रा में एक्सपायर डेट की चॉकलेट्स गोदाम में मिली. वहीं यह कार्रवाई करीब 3 घंटे तक चली. इस कार्रवाई में जब्त एक्सपायर डेट की चॉकलेट्स और अन्य सामान को गोदाम से दूसरी जगह ले जाकर जला दिया गया.

यह भी पढ़ें.बीकानेर: जेल विभाग कर रहा मसालों के व्यापारिक उत्पादन की तैयारी, मसाला प्रोसेसिंग यूनिट का हुआ उद्घाटन

सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि लगातार पिछले एक डेढ़ महीने से इस तरह की शिकायत मिल रही थी कि चॉकलेट्स बाजार से खरीदी है. जिसमें कीड़े निकले हैं. इस तरह से लगातार निगरानी के बाद यह कार्रवाई की गई. मीणा ने बताया कि जब्त माल लाखों रुपए का है.

वहीं डीलर मनोज नागपाल का कहना है कि गोदाम में एक्सपायर डेट का रखा हुआ माल, बेचने के लिए नहीं था. पिछले दिनों कुछ अन्य कारणों के चलते उसे वहां से नहीं हटा पाए. किसी भी माल को बाजार में नहीं बेचा है और बाजार में बिके माल की शिकायत की बात सही नहीं है. उस बैच का माल हमारे पास नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details