बीकानेर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पवनपुरी क्षेत्र में एक नामी चॉकलेट ब्रांड के डीलर के यहां छापा मारा. जिसमें चिकित्सा विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में एक्सपायर चॉकलेट्स और अन्य आइटम जब्त किए. वहीं जब्त किया गया माल लाखों का बताया जा रहा है.
बता दें कि जब टीम कार्रवाई करने गई तो डीलर का गोदाम खुला था. इस दौरान हर रोज की तरह शहर भर में माल सप्लाई के लिए गाड़ियां रवाना होनी थी. ऐन मौके पर ही सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंच गी और गोदाम की तलाशी ली. जिसमें बड़ी मात्रा में एक्सपायर डेट की चॉकलेट्स गोदाम में मिली. वहीं यह कार्रवाई करीब 3 घंटे तक चली. इस कार्रवाई में जब्त एक्सपायर डेट की चॉकलेट्स और अन्य सामान को गोदाम से दूसरी जगह ले जाकर जला दिया गया.