बीकानेर.स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह 28 अगस्त (शुक्रवार) को वर्चुअल प्लेटफाॅर्म के जरिए आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह के दौरान उपाधियां और पदक लेने के लिए देश के 16 राज्यों और राजस्थान के 25 जिलों के विद्यार्थी भी वर्चुअल प्लेटफार्म पर जुड़ेंगे. वहीं एक विद्यार्थी अफगानिस्तान से भी जुड़ेगा. यह दीक्षांत समारोह राज्य का पहला वर्चुअल दीक्षांत समारोह होगा.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरपी सिंह ने बुधवार को कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के सभागार में पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. प्रो. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अब तक सोलह दीक्षांत समारोह में 15 हजार 753 विद्यार्थियों को स्नातक उपाधि, तीन हजार 685 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर उपाधि और 705 विद्यार्थियों को विद्या वाचस्पति की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है. वहीं 17वें दीक्षांत समारोह में 783 विद्यार्थियों को स्नातक, 110 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर और 13 विद्यार्थियों को विद्या वाचस्पति की उपाधि सहित कुल 906 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी. समारोह के दौरान पांच मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, एक विद्यार्थी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक और दो विद्यार्थियों को चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह दोपहर साढ़े बारह बजे से शुरू होगा, जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र ऑनलाइन जुड़ेंगे.
यह भी पढ़ेंःबृज विश्वविद्यालय का नया भवन बनकर तैयार, राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया Online लोकार्पण