राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में जीर्णोद्धार के बाद जनता के लिए शुरू हुआ सूरसागर - राजस्थान मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला

ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला ने सूरसागर को आमजन के लिए खोल दिया है. ऊर्जा मंत्री और न्यास अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर नमित मेहता मंगलवार रात सूरसागर पहुंचे और इसमें हुए विकास कार्यों को लेकर चर्चा की.बीकानेर शहर के विकास और नगर विकास न्यास की आमदनी को बढ़ाने के लिए नई योजनाओं को लेकर न्यास के लैंड बैंक बनाने और न्यास की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने सहित अन्य मुद्दों को लेकर जिला कलेक्टर ने बैठक की.

sursagar started for public
बीकानेर में जीर्णोद्धार के बाद जनता के लिए शुरू हुआ सूरसागर

By

Published : Jan 20, 2021, 5:11 AM IST

बीकानेर. ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला ने सूरसागर को आमजन के लिए खोल दिया है. ऊर्जा मंत्री और न्यास अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर नमित मेहता मंगलवार रात सूरसागर पहुंचे और इसमें हुए विकास कार्यों को लेकर चर्चा की. डाॅ. कल्ला ने सूरसागर में साफ-सफाई, रंग-बिरंगी रोशनी और रंगीन फव्वारों को काफी देर तक निहारा और कहा कि यह स्थान पर्यटकों के लिए रमणीय स्थल साबित होगा. सूरसागर के नए लुक को देखकर उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच यह स्थान और लोकप्रिय होगा.

उन्होंने कहा कि इसके सौन्दर्यीकरण में कमी ना आए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि सूरसागर सहित इसके आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए. इसका पानी हमेशा स्वच्छ रहे, इस बाबत सतर्कता बरती जाए. साथ ही ऐसे प्रबंध हो कि बरसाती पानी अथवा सीवरेज का पानी इसमें ना पहुंचे. मेहता ने सूरसागर में पानी की लीकेज की समस्या और मरम्मत तथा नहरी पानी की उपलब्धता की जानकारी मंत्री को दी. उन्होंने बताया कि पानी के लीकेज की समस्या को दूर कर सूरसागर का सौन्दर्यीकरण करवाया गया है. इसमें सूरसागर के भित्ति चित्रों पर पुनः चित्रकारी करवाई गई है. सूरसागर की अंदरूनी दीवारों पर पेंट, दीवार पर लटकते पेड़ों को हटाने, खराब पड़ी लाइटों को दुरस्त करवाने का काम करवाया गया है. साथ ही कैफटेरिया में स्थित बड़े गमलों में पौधे और फुलवारी लगवाते हुए सूरसागर का सौन्दर्यीकरण करवाया गया है.

नगर विकास न्यास की आमदनी बढ़ाने को लेकर बैठक

बीकानेर शहर के विकास और नगर विकास न्यास की आमदनी को बढ़ाने के लिए नई योजनाओं को लेकर न्यास के लैंड बैंक बनाने और न्यास की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने सहित अन्य मुद्दों को लेकर जिला कलेक्टर ने बैठक की. जिला कलेक्टर और न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने कहा कि न्यास की खाली पड़ी भूमि पर आवासीय एवं व्यवसायिक भूखंडों की नीलामी करने की कार्य योजना बनाई जाए तथा जहां जहां न्यास की भूमि है वहां यह सूचना पट्ट भी लगाई जाए कि यह न्यास की भूमि है. मेहता मंगलवार को नगर विकास न्यास सभागार में न्यास की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के बाद न्यास की विभिन्न योजनाओं का अवलोकन किया और मौके पर ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर एक्सटेंशन स्कीम को भी शीघ्र ही अनुमोदित करवाकर लान्च की जाए और एक्सटेंशन स्कीम को लॉन्च करते समय योजना की सुरक्षा और सुंदरता पर विशेष ध्यान दिया जाए.

मेहता ने कहा कि इसमें सड़कों और एंट्री गेट एवं बेरीकेट लगा कर ऐसी व्यवस्था की जाए कि सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे. उन्होंने कहा कि गंगानगर रोड पर निजी बस स्टैंड बना हुआ है. इसके आसपास की जमीन के भूमि परिवर्तन का कार्य भी किया जाए. साथ ही एक निजी प्राइवेट बस स्टैंड विकसित किया जाए तथा बस स्टैंड में छोटी-छोटी दुकानें कियोस्क के रूप में विकसित की जानी चाहिए, ताकि न्यास को नियमित आय के साथ-साथ आमजन को रोजगार भी मिल सके. जिला कलेक्टर और अध्यक्ष नगर विकास न्यास नामित मेहता ने कहा कि उरमूल डेयरी के पास स्थित नगर विकास न्यास की भूमि है, उसे वरिष्ठ नगर नियोजक से अनुमोदित करवा कर यहां सड़कें आदि मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाए तथा एनआरआई कॉलोनी में भी सड़क का निर्माण करवाई जाए.

यह भी पढ़ें-स्थानीय स्तर पर मजदूरी नाम की चीज नहीं है, जिसके चलते लोग गुजरात पलायन कर रहे हैं: भीमा भाई डामोर

उन्होंने कहा कि गंगानगर बाईपास पर फार्महाउस स्कीम विकसित, श्रीगंगानगर रोड पर गोपालक नगर बनाये जाने तथा गोगागेट-गंगाशहर-भीनासर तक वाल टू वाल सड़क बनाई जाए. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डूडी पेट्रोल पंप से नया शहर थाने तक वाल टू वाल सड़क का निर्माण किया जाए और इसी तर्ज पर सर्वोदय कॉलोनी से मुक्ता प्रसाद नगर तक भी वाल टू वाल सड़क बनाई जाए. उन्होंने कहा कि सभी अभियंता और अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि न्यास के क्षेत्र में अतिक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए. इसके लिए प्रथक से एक टास्क फोर्स का गठन किया जाए. बैठक में न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने न्यास की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details