बीकानेर. जिला नगर निगम के फायर दस्ते ने शुक्रवार को शहर के प्रमुख 8 निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में लगाए हुए फायर सेफ्टी सिस्टम को भी चेक किया गया. वहीं, हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद नगर निगम की ओर से यह कार्रवाई की गई है.
नगर निगम फायर दस्ते की औचक निरीक्षण बता दें कि कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल में फायर सेफ्टी सिस्टम को चेक करने में व्यस्त नजर आए. नगर निगम के फायर सेफ्टी ऑफिसर रूप सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने आपात स्थिति में अस्पताल में फायर सिस्टम के काम करने को लेकर पूरी तरह से जांच की.
पढ़ें- BIG ACCIDENT: बस और बोलेरो में भीषण टक्कर...अब तक 16 लोगों की मौत, 10 लोग घायल
जानकारी के अनुसार फायर सेफ्टी अधिकारी इन अस्पतालों के निरीक्षण के बाद नगर निगम आयुक्त को पूरी रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके बाद नगर निगम अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा. हालांकि, अचानक हुई नगर निगम की इस कार्रवाई से निजी अस्पतालों में हड़कंप मच गया और शहर के कई निजी अस्पताल के संचालक नगर निगम के आला अधिकारियों को फोन कर अपनी अस्पताल में निरीक्षण की जानकारी जुटाते रहे. वहीं, नगर निगम की यह कार्रवाई अचानक होने वाले हादसे में जनहानि को रोकने के लिए किया गया है.