बीकानेर. प्रदेश में सरकारी स्कूलों में 1 अक्टूबर से स्कूलाें का समय बदलना था, लेकिन इसे 15 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. शुक्रवार को शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर ग्रीष्मकालीन सत्र की अवधि को 15 दिन बढ़ा दिया है. ऐसे में शीतकालीन सत्र संचालन को 15 दिन के लिए स्थगित कर दिया (Winter session in schools) है.
शिविरा पंचांग के मुताबिक ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन सत्र के मुताबिक विद्यालयों का संचालन होता है. ग्रीष्मकालीन सत्र 1 मार्च से 30 सितंबर तक होता है, तो वहीं शीतकालीन सत्र 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक जारी रहता है. इसके मुताबिक शनिवार 1 अक्टूबर से प्रदेश में शीतकालीन सत्र के मुताबिक विद्यालयों का संचालन होना था और विद्यालयों का समय परिवर्तन भी होना था.