राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

1 अक्‍टूबर से परिवर्तित होना था स्कूलों का समय, इस वजह से 15 दिन आगे बढ़ाया - Winter session in schools

प्रदेश में संचालित सरकारी स्कूलों में 1 अक्टूबर से स्कूलों का संचालन समय परिवर्तन होना था. लेकिन शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर ग्रीष्मकालीन सत्र को 15 दिन आगे बढ़ा दिया (Summer session time increased for 15 days) है. ऐसे में अब स्‍कूलों का समय 15 दिन बाद बढ़ाया जा सकता है.

Summer session time increased for 15 days, no change in timings from 1st October
1 अक्‍टूबर से परिवर्तित होना था स्कूलों का समय, इस वजह से 15 दिन आगे बढ़ाया

By

Published : Sep 30, 2022, 6:43 PM IST

बीकानेर. प्रदेश में सरकारी स्कूलों में 1 अक्‍टूबर से स्‍कूलाें का समय बदलना था, लेकिन इसे 15 दिन के लिए स्‍थगित कर दिया गया है. शुक्रवार को शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर ग्रीष्मकालीन सत्र की अवधि को 15 दिन बढ़ा दिया है. ऐसे में शीतकालीन सत्र संचालन को 15 दिन के लिए स्थगित कर दिया (Winter session in schools) है.

शिविरा पंचांग के मुताबिक ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन सत्र के मुताबिक विद्यालयों का संचालन होता है. ग्रीष्मकालीन सत्र 1 मार्च से 30 सितंबर तक होता है, तो वहीं शीतकालीन सत्र 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक जारी रहता है. इसके मुताबिक शनिवार 1 अक्टूबर से प्रदेश में शीतकालीन सत्र के मुताबिक विद्यालयों का संचालन होना था और विद्यालयों का समय परिवर्तन भी होना था.

पढ़ें:Rajasthan School Uniform update: सरकारी स्कूलों में यूनिफॉर्म का रंग बदला, 8वीं तक के बच्चों को निःशुल्क स्कूल ड्रेस

नहीं बदलेगा समय:दरअसल शीतकालीन सत्र में स्कूलों का समय 10 बजे से शाम 4.30 बजे होता है. वहीं ग्रीष्मकालीन सत्र में स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे शुरू होता है. 1 अक्टूबर से स्कूलों का संचालन समय बदलना था, लेकिन अब विभाग की ओर से जारी आदेशों के बाद 15 अक्टूबर तक ग्रीष्मकालीन सत्र के मुताबिक ही स्कूल संचालित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details