बीकानेर. जिले के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में अब एक दिन का कुलपति भी देखने को मिलेगा. हिंदी फिल्म नायक में अभिनेता अनिल कपूर को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय हम सब ने देखा था, लेकिन हकीकत में बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने महिला सशक्तिकरण को लेकर एक बड़ा निर्णय करते हुए विश्वविद्यालय की टॉपर छात्रा सुमन स्वामी को विश्वविद्यालय का 1 दिन का कुलपति बनाने का निर्णय किया है.
शनिवार को श्रीगंगानगर जिले में उपाधि वितरण कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय की सभी संकाय में टॉपर रही मनोविज्ञान विषय की छात्रा को कुलपति मेडल देने के बाद कुलपति विनोद कुमार सिंह ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर यह मील का पत्थर साबित होगा.