बीकानेर.प्रदेश में 12वीं कक्षा की छात्राओं को दी जाने वाली स्कूटी की योजना को लेकर शिक्षा विभाग ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब योजना के लिए 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा.
वाणिज्य कला और विज्ञान संकाय की सामान्य वर्ग की आर्थिक पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को उत्तम अंक प्राप्त करने पर राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने स्कूटी योजना शुरू की है. काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत पूरे प्रदेश में कुल 600 स्कूटी मेरिट के आधार पर दी जाती है, जो तीनों संकाय में प्रत्येक में 200 के आधार पर दी जाती है.