बीकानेर. छात्रसंघ चुनावों को लेकर घोषित परिणामों में बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण राम ने बाजी मारी है. अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महिपाल को 10 वोटों से हराकर श्रवण ने जीत दर्ज की है. इससे पहले सरवन की जीत की घोषणा को एक बार की रोक दिया गया और अन्य दावेदारों की अपील पर रिकाउंटिंग करवाई गई, लेकिन रिकाउंटिंग में भी श्रवण विजय घोषित हुए.
निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण ने कहा कि वे अपनी जीत का श्रेय छात्र नेताओं और समर्थकों को देते हैं और अब वे विश्वविद्यालय के आधारभूत ढांचे और शैक्षणिक विकास को लेकर काम करेंगे. बुधवार को घोषित हुए चुनाव परिणामों में सबसे पहले राजकीय गंगासागर संस्कृत कॉलेज का परिणाम आया, जहां एबीवीपी के अशोक कुमार ने जीत हासिल की वहीं कॉलेज के आदेश कॉलेज में निर्दलीय रणजीत सिंह ने विजय हासिल की नर्सिंग कॉलेज बीकानेर में बबीता मान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराते हुए अध्यक्ष पद का चुनाव जीता.
इसके अलावा बेसिक कॉलेज में एबीवीपी के अनिरुद्ध हर्ष ने चार वोटों से जीत हासिल की, तो वहीं जैन कॉलेज में निर्दलीय विशु जैन ने बाजी मारते हुए अध्यक्ष पद का चुनाव जीता. जैन कॉलेज के साथ ही रावतमल बोथरा और रामपुरिया कॉलेज में भी निर्दलीय प्रत्याशी छात्र संगठनों के प्रत्याशी पर भारी रहे और रामपुरिया कॉलेज में निर्दलीय हेमंत सुथार विजय घोषित हुए. रावत मल कॉलेज में जयश्री ने चुनाव जीता इसी के साथ ही बीकानेर के वेटरनरी विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर निखिल बाजिया ने 295 मत लेकर जीत हासिल की.