राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी - राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने शुक्रवार को बीकानेर के दौर पर पहुंचे. गोपाल कृष्ण व्यास ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देशनोक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और देशनोक पुलिस थाने का निरीक्षण (Gopal Krishna Vyas inspected the health center) किया.

State Human Rights Commission chairman inspected the health center
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष

By

Published : Jul 1, 2022, 7:52 PM IST

बीकानेर. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास शुक्रवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. उन्होंने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र न. 1 (अणचाबाई अस्पताल), देशनोक पुलिस थाना व देशनोक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण (Gopal Krishna Vyas inspected the health center) किया. आयोग के अध्यक्ष ने डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई.

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने अणचाबाई अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता, जांच की स्थिति, चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति और साफ-सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाएं देखी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर सेवाएं मिले, यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने मरीजों से व्यवस्था सम्बन्धित फीडबैक भी लिया. मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने तीनों थानों में बने महिला और पुरुष बैरकों का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि बैरक में शौचालय अवश्य बनाया जाए. उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखा जाएगा. साथ ही मानवाधिकार से संबंधित पोस्टर लगाने के निर्देश दिए.

पढ़ें:राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास का उपभोक्ता मार्गदर्शन समिति उमस ने किया सम्मान

सीएचसी की अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी: मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने देशनोक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई. निरीक्षण के दौरान 8 में से 6 चिकित्सक अनुपस्थित मिले. जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चिकित्सा मंत्री से भी इस सम्बन्ध में बात की जाएगी. अस्पताल में चिकित्सकों की बेवजह अनुपस्थित को सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने नायब तहसीलदार रमेश सिंह को अस्पताल का नियमित पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर भी असंतोष जताया. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने देशनोक स्थित करणीमाता मन्दिर में दर्शन किए और शांति और भाईचारे की कामना की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details