बीकानेर.विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा शुक्रवार को बीकानेर (Specially abled Commissioner Umashankar visit on Bikaner) दौरे पर रहे. राज्य सरकार की ओर से विशेषजन आयुक्त के रूप में नियुक्ति के बाद पहली बार बीकानेर के दौरे पर आए उमाशंकर शर्मा ने सर्किट हाउस में जन सुनवाई की. साथ ही मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उमाशंकर शर्मा ने कहा कि प्रत्येक जिले में आमजनों के समस्याओं की सुनवाई करते हुए प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब से 'मैने पदभार संभाला है तब से जिलों में दौरा कर रहा हूं'. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि विशेष जन आयोग पूरे हिंदुस्तान में एक मॉडल के रूप में काम करे और दिव्यांग जनों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर पूरे देश में इस मॉडल को सराहा जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिव्यांगजनों की समस्या को लेकर गंभीर हैं.