राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: PBM अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, CORONA Positive महिला की डेड बॉडी परिजनों को सौंपी

बीकानेर के PBM अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. PBM अस्पताल ने कोरोना से संक्रमित महिला का शव परिजनों को सौंप दिया. जबकि महिला की रिपोर्ट आनी बाकी थी.

बीकानेर न्यूज corona positive
PBM अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही

By

Published : Apr 4, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 5:30 PM IST

बीकानेर.पीबीएम अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. PBM में एक कोरोना संक्रमित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पीबीएम अस्पताल ने महिला का शव परिजनों को रिपोर्ट आने से पहले ही सौंप दिया. जिसके बाद परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार भी कर दिया है. वहीं अस्पताल के अधीक्षक ने स्वीकार किया कि गाइडलाइन के मुताबिक काम नहीं हुआ है, पर भी वे अपनी गलती छुपाते नजर आए.

PBM अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही

जिले में अब तक कोरोना के कुल तीन पॉजिटिव के सामने आए हैं. जिनमें दो जमाती हैं और एक स्थानीय महिला कोरोना से संक्रमित थी लेकिन इस महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पहले ही शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पूरे मामले में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल. कोरोना पॉजिटिव की मौत होने पर उसका अंतिम संस्कार और दफनाने की रस्म मेडिकल सुपरविजन में होनी जरूरी है, लेकिन बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की लापरवाही देखिए कि कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने से पहले ही महिला का शव उसके परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजनों ने अपनी धार्मिक रीति-रिवाज से महिला का अंतिम संस्कार कर दिया.

हालांकि, इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों मिली. उन्होंने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने महिला के परिजनों को आइसोलेशन में ले लिया. फिलहाल, महिला के निकटतम 25 के करीब परिजन पीबीएम अस्पताल के आइसोलेशन में हैं.

PBM अधीक्षक ने माना की गाइडलाइन के मुताबिक काम नहीं हुआ

इस पूरे मामले की जानकारी को लेकर ईटीवी भारत सवांददाता ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीके बेरवाल से बात की. उन्होंने भी इसे एक बड़ी चूक स्वीकार किया. हालांकि, अपनी गलती को छुपाते हुए उन्होंने यहां तक जरूर कहा कि महिला की देह को किट में लपेट कर दिया गया था और परिजनों ने उस किट को खोला ही नहीं. दूसरी तरफ उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि गाइडलाइन के मुताबिक काम नहीं हुआ. वहीं इस पूरे मामले पर बीकानेर के जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने भी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अधीक्षक से रिपोर्ट मांगने की बात कही है.

यह भी पढ़ें.COVID-19 : 'कोरोना काल' के गाल में समाई महिला, प्रदेश की चौथी मौत

गौरतलब है कि बीकानेर की कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 60 साल की बुजुर्ग महिला को 1 अप्रैल को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. महिला को कोरोना वार्ड में रखा गया. जिसकी 3 अप्रैल को मौत हो गई. वहीं इससे पहले महिला का कोरोना का सैंपल लिया गया था लेकिन कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

हालांकि इस पूरे मामले में महिला के कोरोना के सैंपल लेने में भी अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही दिखाई और भर्ती होने के 36 घंटे बाद महिला का कोरोना का सैंपल लिया गया. वहीं अब तक बीकानेर में कोरोना के कुल 3 पॉजीटिव केस पाए गए हैं. जिनमें एक महिला की मौत हो चुकी है. जिले में यह पहली और प्रदेश की चौथी मौत है.

Last Updated : Apr 4, 2020, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details