बीकानेर.पीबीएम अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. PBM में एक कोरोना संक्रमित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पीबीएम अस्पताल ने महिला का शव परिजनों को रिपोर्ट आने से पहले ही सौंप दिया. जिसके बाद परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार भी कर दिया है. वहीं अस्पताल के अधीक्षक ने स्वीकार किया कि गाइडलाइन के मुताबिक काम नहीं हुआ है, पर भी वे अपनी गलती छुपाते नजर आए.
जिले में अब तक कोरोना के कुल तीन पॉजिटिव के सामने आए हैं. जिनमें दो जमाती हैं और एक स्थानीय महिला कोरोना से संक्रमित थी लेकिन इस महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पहले ही शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पूरे मामले में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल. कोरोना पॉजिटिव की मौत होने पर उसका अंतिम संस्कार और दफनाने की रस्म मेडिकल सुपरविजन में होनी जरूरी है, लेकिन बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की लापरवाही देखिए कि कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने से पहले ही महिला का शव उसके परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजनों ने अपनी धार्मिक रीति-रिवाज से महिला का अंतिम संस्कार कर दिया.
हालांकि, इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों मिली. उन्होंने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने महिला के परिजनों को आइसोलेशन में ले लिया. फिलहाल, महिला के निकटतम 25 के करीब परिजन पीबीएम अस्पताल के आइसोलेशन में हैं.
PBM अधीक्षक ने माना की गाइडलाइन के मुताबिक काम नहीं हुआ