बीकानेर.सरकार की ओर जन अनुशासन पखवाड़े में जरूरी काम और खरीदारी को लेकर सरकार की ओर से दी गई छूट को लेकर अब लोग बेवजह फायदा उठाते हुए बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बावजूद भी लोगों की ओर से की जा रही लापरवाही के बीच ग्राउंड रियलटी को चेक करने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा शुक्रवार को शहर के राउंड पर निकली.
शहर के प्रमुख मार्गों कोटगेट केईएम रोड, रानीबाजार, गंगाशहर का राउंड लेते वक्त एसपी प्रीति चन्द्रा ने सड़क पर गुजर रहे कई लोगों को रोककर उनसे बाकी और बाहर निकलने का कारण पूछा. इस दौरान संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं देने वाले लोगों को उन्होंने वापस भेजा तो वहीं बिना वजह बाइक लेकर निकले लोगों का मौके पर ही चालान काटने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
इस दौरान कोरोना एडवाइजरी की पालना नहीं करने को लेकर एसपी ने शहर के अंबरवाला रेस्टोरेंट, विशाल मेगा मार्ट के साथ ही किराना की दुकानों को मौके पर ही सीज करने के निर्देश दिए और एसपी के निर्देश के बाद तुरंत ही इन्हें शिफ्ट किया गया. एसपी प्रीति चन्द्रा ने बताया कि बैंक और मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर लोग बाहर निकल रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को और मौके पर ही जवानों को निर्देश दिए हैं, ताकि बिना वजह घर से बाहर निकल कर संक्रमण की चेन को तोड़ने में बाधा बन रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके. सिटी राउंड के दौरान एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी कैलकुलेटर मे नसीहत देते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करने और जीरो मोबिलिटी को लेकर काम करने के निर्देश दिए.