राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेवजह घूम रहे लोगों पर SP ने की कार्रवाई, कई दुकानों को सीज

जन अनुशासन पखवाड़े के बावजूद भी लोग मान नहीं रहे हैं. यही कारण है कि सरकार अब सख्ती कर रही है और 10 मई से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. जहां शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने बीकानेर शहर का राउंड किया. इस दौरान कोरोना एडवाइजरी की कई जगह पालना नहीं हुई, जिस पर एसपी ने नाराजगी व्यक्त की और इस दौरान कई प्रतिष्ठानों को भी सीज किया.

By

Published : May 8, 2021, 6:56 AM IST

बेवजह घूम रहे लोगों पर SP ने की कार्रवाई, SP action against needlessly wandering people
बेवजह घूम रहे लोगों पर SP ने की कार्रवाई

बीकानेर.सरकार की ओर जन अनुशासन पखवाड़े में जरूरी काम और खरीदारी को लेकर सरकार की ओर से दी गई छूट को लेकर अब लोग बेवजह फायदा उठाते हुए बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बावजूद भी लोगों की ओर से की जा रही लापरवाही के बीच ग्राउंड रियलटी को चेक करने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा शुक्रवार को शहर के राउंड पर निकली.

बेवजह घूम रहे लोगों पर SP ने की कार्रवाई

शहर के प्रमुख मार्गों कोटगेट केईएम रोड, रानीबाजार, गंगाशहर का राउंड लेते वक्त एसपी प्रीति चन्द्रा ने सड़क पर गुजर रहे कई लोगों को रोककर उनसे बाकी और बाहर निकलने का कारण पूछा. इस दौरान संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं देने वाले लोगों को उन्होंने वापस भेजा तो वहीं बिना वजह बाइक लेकर निकले लोगों का मौके पर ही चालान काटने का अधिकारियों को निर्देश दिया.

इस दौरान कोरोना एडवाइजरी की पालना नहीं करने को लेकर एसपी ने शहर के अंबरवाला रेस्टोरेंट, विशाल मेगा मार्ट के साथ ही किराना की दुकानों को मौके पर ही सीज करने के निर्देश दिए और एसपी के निर्देश के बाद तुरंत ही इन्हें शिफ्ट किया गया. एसपी प्रीति चन्द्रा ने बताया कि बैंक और मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर लोग बाहर निकल रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को और मौके पर ही जवानों को निर्देश दिए हैं, ताकि बिना वजह घर से बाहर निकल कर संक्रमण की चेन को तोड़ने में बाधा बन रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके. सिटी राउंड के दौरान एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी कैलकुलेटर मे नसीहत देते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करने और जीरो मोबिलिटी को लेकर काम करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने लिखा शिक्षामंत्री को पत्र, कहा- आरबीएसई 10वीं परीक्षा तत्काल रद्द कर 12 लाख विद्यार्थियों को राहत दे सरकार

नगर निगम ने सीज किए 8 प्रतिष्ठान

शुक्रवार को बीकानेर नगर निगम ने शहर के विभिन्न इलाकों में कोरोना एडवाइजरी की पालना नहीं करने वाले 8 प्रतिष्ठानों को सीज किया. उसमें ब्यूटी पार्लर, सैलून भी शामिल रहे. नगर निगम आयुक्त एएच गौरी ने बताया की अनुमति नहीं होने के बावजूद भी खुले मिले सैलून को सीज किया गया है. उन्होंने कहा कि शनिवार से इसमें और सख्ती की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details