बीकानेर.राज्य सरकार की तरफ से लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों और प्रवासियों की 37 श्रेणियों में राशन वितरण का काम चल रहा है. राशन वितरण का यह काम 26 जून तक प्रदेश भर में चलेगा. लेकिन बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला रसद अधिकारी कार्यालय में राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
पढ़ें:राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत पुलिस ने काटे 1.36 लाख लोगों के चालान, 2.35 करोड़ का वसूला जुर्माना
बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में राशन लेने आए कई लोग मास्क भी नहीं लगाए हुए थे. वहीं प्रदेश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन वहीं राशन वितरण के समय सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन भी हवा-हवाई नजर आई. इस पूरे घटनाक्रम पर जिला रसद अधिकारी यसवंत भाकर ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हेतु चार काउंटर बनवा दिए गए हैं ताकि एक जगह भीड़ ना हो.