राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclucive: जिला कलेक्टर की पहल पर मुस्कराए बच्चे, घूमे शहर के प्रमुख स्थलों पर - कच्ची बस्तियां

बीकानेर के कच्ची बस्तियों के छोटे बच्चों के लिए नए साल का पहला दिन नई सौगात के रूप में सामने आया. अपनी झोंपड़ी में जीवन यापन करने वाले नौनिहालों को जिला कलेक्टर की पहल पर शहर के प्रमुख स्थानों का भ्रमण करवाया गया.

बीकानेर की खबर, slums childrens of bikaner
कच्ची बस्तियों के छोटे बच्चों ने जिला कलेक्टर के साथ घूमे शहर के मुख्य स्थल

By

Published : Jan 1, 2020, 8:47 PM IST

बीकानेर.बीकानेर जिला कलेक्टर की पहल पर बीकानेर शहर के कई बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों को साल 2020 के पहले दिन नई सौगात के रूप में शहर के प्रमुख स्थलों में भ्रमण करवाया गया. इस दौरान शहर के सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से शहर की कच्ची बस्तियों में रहने वाले करीब 200 से ज्यादा बच्चों को शहर के जूनागढ़, रामपुरिया हवेली, नैतिकता का शक्तिपीठ जैसी जगहों पर ले जाया गया और उन जगहों से रूबरू भी करवाया गया.

कच्ची बस्तियों के छोटे बच्चों ने जिला कलेक्टर के साथ घूमे शहर के मुख्य स्थल

वहीं, बुधवार को साल के पहले दिन जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम इन नन्हें बच्चों से आत्मीयता से मिले. साथ ही उनकी बातों को सुना और बाद में इन्हें अलग-अलग बसों में बिठाकर शहर के प्रमुख स्थलों में ले जाया गया. यहां अंत में खुद जिला कलेक्टर भी इन बच्चों के साथ उस जगह पर घूमें. इस दौरान बच्चों ने नए अनुभव को बेहतर बताया साथ ही कलेक्टर का धन्यवाद जताया.

पढ़ें- पुलिस जरूरतमन्दों को देगी कंबल, रजाई सामाजिक संस्थाओं ने किए भेंट

इस दौरान जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि यह सामाजिक सरोकार निभाने की हमारी भी जिम्मेदारी है और समाज के हर तबके हर वर्ग के साथ हमारा जुड़ाव हो और हम अपनी जिम्मेदारी निभाएं. इस दौरान नए साल में बीकानेर को मिलने वाली सौगात को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा कि शहर के रेल फाटकों की समस्या का इस साल में निस्तारण हो इसको लेकर प्रयासरत हैं, साथ ही शहर के औद्योगिक विकास को लेकर भी नए काम हो उसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से योजना बनाकर काम मे जुट हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details