बीकानेर. जिले में लगातार सामने आ रहे कोरोना केसों को देखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने 8 जुलाई को शहर के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया था. 16 दिन बाद बीकानेर में कर्फ्यू में छूट दी गई है. शनिवार को कर्फ्यू में ढील देने के बाद शहर के बाजार खुले. लेकिन बाजारों से रौनक गायब रही. बाजारों में खरीददारी करने से लोग बचते नजर आए.
बीकानेर में बाजार कुछ नियमों के साथ खोला गया है. प्रशासन ने बाजारों में सड़क के एक तरफ की दुकानें एक दिन और दूसरी तरफ की दुकानें दूसरे दिन खोलने के आदेश दिए हैं. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. प्रशासन ने यह फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया, जिससे की ज्यादा भीड़ बाजारों में ना लगे और लोग अपनी जरूरत का सामान भी खरीद सकें. अगर बाजार खोलने के फैसले के बाद कुछ दिन तक कोरोना का संक्रमण जिले में नहीं फैलता है तो प्रशासन पहले की तरह फिर से बाजार खोलने पर विचार कर रहा है.