राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर की सड़कों पर निकले शांति धारीवाल, शहर की समस्याओं से हुए रूबरू...भाजपाइयों ने किया काले झंडे दिखाने का प्रयास

शांति धारीवाल अपने दौरे के दूसरे दिन बीकानेर की सड़कों पर निकलें. वर्चुअल रूप से बीकानेर नगर विकास की नई आवासीय कॉलोनी आनंदम ड्रीम्स का शिलान्यास किया.

By

Published : Jul 31, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 3:29 PM IST

Shanti Dhariwal on Bikaner tour, बीकानेर के दौरे पर शांति धारीवाल
समस्याओं के निस्तारण के लिए सड़कों पर निकले धारीवाल

बीकानेर.प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल अपने बीकानेर दौरे के दूसरे दिन बीकानेर की सड़कों पर समस्याओं को जानने के लिए निकले. धारीवाल ने शनिवार को अपने बीकानेर दौरे के तहत सबसे पहले होटल लक्ष्मी निवास से वर्चुअल रूप से बीकानेर नगर विकास की नई आवासीय कॉलोनी आनंदम ड्रीम्स का शिलान्यास किया. उसके बाद मंत्री धारीवाल प्रशासनिक लवाजमा के साथ ऐतिहासिक झील सूरसागर पहुंचे. सूरसागर में गंदे पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों से हालातों की जानकारी ली.

पढ़ेंःRAS परीक्षा इंटरव्यू मामले में बढ़ी शिक्षा मंत्री की मुश्किलें...डोटासरा, पूनिया, प्रभा और गौरव के खिलाफ इस्तगासा मंजूर

दरअसल करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी ऐतिहासिक सूरसागर झील अपने वैभव में नहीं है और एक गंदे पानी के तालाब के रूप में लगातार इस के हालात खराब होते जा रहे हैं और धारीवाल ने अधिकारियों से जानकारी ली. इसको लेकर एक ट्रीटमेंट पंपिंग स्टेशन बनाने के निर्देश दिए.

समस्याओं के निस्तारण के लिए सड़कों पर निकले धारीवाल

इसके बाद बीकानेर की लंबित रेल पाठकों और यातायात की समस्या को लेकर धारीवाल ने रतन बिहारी पार्क में देवस्थान विभाग की जमीन यातायात और पार्किंग की समस्या को लेकर मल्टी स्टोरी पार्किंग को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. इसको लेकर कार्रवाई शुरू करने के लिए निर्देश दिए गए.

मंत्री धारीवाल के दौरे को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता बीकानेर के रेल फाटकों की समस्या को लेकर थी और मंत्री धारीवाल ने रेल पटरी की समस्या को लेकर फाटक का दौरा किया.

इस दौरान डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी भवानी सिंह देथा, जिला कलेक्टर नमित मेहता ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज को लेकर चर्चा की जिसके बाद मंत्री धारीवाल ने अंडर ब्रिज की बजाय यहां ओवरब्रिज बनाने को लेकर डीपीआर बनाने और कवायद करने के निर्देश दिए.

पढ़ेंःसरकार किसी भी पार्टी की हो लेकिन RPSC की निष्पक्षता बरकरार रहे: अर्जुन राम मेघवाल

इसके बाद मंत्री धारीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने पूरे हालातों की जानकारी ली है और रेल फाटकों की समस्या को लेकर भी चर्चा की है, लेकिन इसका विकल्प क्या होगा इसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी है, लेकिन इतना तय है कि इन रेल पाठकों की समस्या का समाधान जरूर किया जाएगा चाहे विकल्प किसी भी तरह से बनाया जाए.

इस दौरान उन्होंने मल्टी स्टोरी पार्किंग को लेकर भी कहा कि पार्किंग को लेकर भी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. इसके बाद धारीवाल बीकानेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर रविंद्र रंगमंच में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यशाला में शिरकत की.

BJP tried to show black flags

धारीवाल को काले झंडे दिखाने की कोशिश

प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल दो दिन के बीकानेर के दौरे पर रहे और शनिवार शाम बीकानेर से जयपुर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान रविंद्र रंगमंच में प्रशासन शहरों के संग अभियान की कार्यशाला की समाप्ति के बाद बाहर निकले धारीवाल को भाजपाइयों ने काले झंडे दिखाने का प्रयास किया.

भाजपाइयों ने किया काले झंडे दिखाने का प्रयास

दरअसल रविंद्र रंगमंच से वापसी में बाहर निकलते समय धारीवाल को भाजपाइयों ने काले झंडे दिखाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद भारी संख्या में पुलिस जाब्ते ने भाजपाइयों को रोक लिया और इस दौरान पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आगे ही नहीं आने दिया.

Last Updated : Aug 1, 2021, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details