बीकानेर.कोरोना वायरस के चलते आम जनजीवन जहां पूरी तरह से ठप है. वहीं परंपराओं का निर्वहान भी कोरोना के चलते प्रभावित हो गया है. शुक्रवार को आयोजित होने वाले गणगौर मेले के साथ ही बीकानेर के प्राचीन ऐतिहासिक जूनागढ़ किले से निकलने वाली शाही गणगौर की सवारी भी इस बार नहीं निकलेगी.
दरअसल परिवार की सुख समृद्धि और सुहाग की कामना को लेकर गणगौर की पूजा की जाती है. लेकिन इस बार कोरोना के प्रकोप के चलते हुए लॉकडाउन ने गणगौर की पूजा को सिर्फ प्रतीकात्मक रूप तक सीमित कर दिया है. संयुक्त परिवार की महिलाओं ने एकत्र होकर अपने परिवार के साथ ही गणगौर की पूजा की और घर से बाहर नहीं निकली.
बता दें कि हर सुबह समूह के रूप में बालिकाएं गणगौर की पूजा करती हैं और कुएं पर पालसिये का विसर्जन भी करती हैं. लेकिन इस बार गणगौर का मेला नहीं भरने के चलते महिलाएं घरों में ही गणगौर की पूजा कर रही हैं. यहां तक कि गणगौर की पूजा में भी कोरोना का असर नजर आया और समूह में बैठी महिलाएं मुंह पर मास्क और हाथों में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते नजर आईं. साथ ही गणगौर को भी मास्क पहनाया और सेनेटाइजर का प्रयोग किया.