बीकानेर.बीकानेर के नोखा दैया गांव की रहने वाली कोरोना संक्रमित महिला की सोमवार को पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि रविवार को ही हुई थी. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि महिला का पहले से ही दूसरी बीमारी का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था.
बता दें कि जिले में कोरोना के संक्रमण से यह दूसरी मौत है. इससे पहले बीकानेर में एक महिला की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 39 मामले सामने आए हैं, जिनमें से दो की मौत हुई है. वहीं 36 पॉजिटिव बीमारी से रिकवर होकर नेगेटिव रिपोर्ट होने के बाद घर जा चुके हैं.