राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: कोरोना संक्रमण होने के दूसरे दिन ही महिला ने तोड़ दिया दम - bikaner news

बीकानेर में कोरोना संक्रमित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. कोरोना से बीकानेर में यह दूसरी मौत है. मृतक महिला रविवार को ही पॉजिटिव के रूप में सामने आई थी, जिसका पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था.

बीकानेर न्यूज, bikaner news
बीकानेर में कोरोना से दूसरी मौत

By

Published : May 11, 2020, 8:39 PM IST

बीकानेर.बीकानेर के नोखा दैया गांव की रहने वाली कोरोना संक्रमित महिला की सोमवार को पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि रविवार को ही हुई थी. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि महिला का पहले से ही दूसरी बीमारी का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था.

बता दें कि जिले में कोरोना के संक्रमण से यह दूसरी मौत है. इससे पहले बीकानेर में एक महिला की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 39 मामले सामने आए हैं, जिनमें से दो की मौत हुई है. वहीं 36 पॉजिटिव बीमारी से रिकवर होकर नेगेटिव रिपोर्ट होने के बाद घर जा चुके हैं.

पढ़ें-SPECIAL: यहां पक्षियों के लिए बनाई गई है 9 मंजिला इमारत, 'फ्लैट' में रहते हैं 900 से ज्यादा परिंदे

उधर बीकानेर में सोमवार को दोपहर बाद जारी हुई रिपोर्ट में कुल 47 सैंपल नेगेटिव आए हैं. जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित जिस महिला की मौत हुई है, उसके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details