राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: बीकानेर में बिजली के सवाल पर पूनिया ने ऊर्जा मंत्री को ललकारा! बोले- इतनी कुव्वत नहीं कि राजस्थान को बना सकें आत्मनिर्भर - CM Ashok Gehlot

बिजली का सवाल बड़ा हो चला है. देशभर में कोयले की कमी को लेकर हाहाकार मचा है. राजस्थान पिछले कई दिनों से विद्युत संकट (Power Cut In Rajasthan) की मार झेल रहा है. बिजली कटौती और कोयले को लेकर विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार की नीति और रणनीति पर सवाल खड़े करता रहा है. बीकानेर (Bikaner) पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) ने एक बार फिर सरकार के मंत्री बीडी कल्ला (BD Kalla) को खरी खोटी सुनाई. उनकी कुव्वत को ललकार दिया.

Exclusive
बीकानेर में बिजली के सवाल पर पूनिया ने ऊर्जा मंत्री को ललकारा!

By

Published : Oct 20, 2021, 8:31 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 9:58 AM IST

बीकानेर: मंगलवार को दो दिन के बीकानेर के दौरे (Poonia In Bikaner) पर आए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) ने प्रदेश में बिजली संकट को लेकर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला (BD Kalla) पर सवाल खड़े किए.

बीकानेर में बिजली के सवाल पर पूनिया ने ऊर्जा मंत्री को ललकारा!

'कल्ला में इतना दम नहीं...'

ऊर्जा मंत्री के गृह क्षेत्र में पूनिया ने बिजली और पानी की व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करते हुए यहां तक कह दिया कि ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला में इतनी कुव्वत नहीं कि वे बिजली के मामले में राजस्थान को आत्मनिर्भर बना सकें. उन्होंने कहा कि ना तो उनसे सदन में जवाब देते बन रहा है और ना ही सड़क पर जवाब दे सकते हैं. पूनिया ने कहा कि कोयले के संकट पर ऊर्जा मंत्री केंद्र सरकार को आरोपित बना रहे हैं जबकि दूसरे राज्यों ने पहले ही व्यवस्था करते हुए कोयले की व्यवस्था की लेकिन राजस्थान में ऐसा नहीं हुआ उन्होंने कहा कि कल्ला के पास जलदाय विभाग की भी जिम्मेदारी है और सिंचाई पानी के लिए भी लोग परेशान हो रहे हैं.

नारों से नहीं बनेगी बात

पूनिया ने कहा कि सरकार केवल ऊर्जा के क्षेत्र में सोलर बनाने का स्लोगन बड़ा करा दी है जबकि आज भी 70 फीसदी निर्भरता थर्मल प्लांट पर ही है. इस उन्होंने दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि किसान अपनी कर्ज माफी के लिए सरकार की ओर देख रहा है. बेरोजगार नौकरी और बेरोजगारी भत्ते के लिए. कानून व्यवस्था और अपराध के मामले में राजस्थान पूरी तरह से लचर साबित हो रहा है और पुलिस का और सरकार का इकबाल खत्म हो गया है.

ये भी पढ़ें- भाजपा में निष्क्रिय पदाधिकारी होंगे OUT, नए और ऊर्जावान चेहरों को मिलेगी जगह, लेकिन चर्चा कुछ और भी...

ETV Bharat को बताया प्लान!

मंगलवार शाम को दो दिन के बीकानेर दौरे (Poonia In Bikaner) पर पहुंचे पूनिया ने ईटीवी से बातचीत में पार्टी की आगामी योजना को लेकर तैयारी पर बात की. कहा- पानी बिजली और बेरोजगारों के मुद्दे पर भाजपा प्रदेश व्यापी आंदोलन की शुरुआत करेगी और 28 अक्टूबर से उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन की शुरुआत होगी और उसके बाद 15 दिसंबर को जयपुर में प्रदेशव्यापी सभा होगी.

पूनिया (BJP State President Satish Poonia) ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बेरोजगारों के साथ छल कर रही है और ना ही बेरोजगारों को नौकरी दे पाई है और ना ही बेरोजगारी भत्ता. उन्होंने कहा कि किसान बिजली के संकट से परेशान है और आमजन भी बिजली के संकट से जूझ रहा है और सरकार समय रहते व्यवस्था नहीं संभाल पाई. रीट परीक्षा में नकल को लेकर सीबीआई जांच की मांग को फिर से उठाते हुए उन्होंने कहा बेरोजगारों के साथ गलत नहीं हो इसके लिए सरकार को रीट परीक्षा की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए.

मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई झगड़ा नहीं

इस दौरान खुद के 2023 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे पर उन्होंने रटारटाया जवाब दिया कि CM के चेहरे का फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा. बोले- वह कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ता के रूप में ही काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा.

मिशन 2023 की तैयारी

पूनिया ने कहा कि कोरोना के चलते सरकार जन आक्रोश से बचती रही है और आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में अब भाजपा पूरे प्रदेश में जनता के आक्रोश को सामने लाने का काम करेगी और उपखंड मुख्यालय के साथ ही जिला मुख्यालय पर भाजपा बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेगी और उसके बाद जयपुर में राज्यव्यापी प्रदर्शन होगा.

ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पहुंचे बीकानेर, गहलोत सरकार पर जमकर साधा निशाना

नोखा कार्यक्रम में हुए शामिल

पूनिया मंगलवार को बीकानेर (Poonia In Bikaner) के नोखा में भजन गायक अनिल नागौरी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की तो वहीं उससे पहले देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए.

भावी मुख्यमंत्री कैसा हो लगे नारे

इससे पहले पूर्णिया के सर्किट हाउस पहुंचने पर कुछ कार्यकर्ताओं ने भावी मुख्यमंत्री सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) के नारे भी लगाए. हालांकि इन नारों के सवाल पर पूनिया ने साफ कहा कि कोई किसी के नारे लगाए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता यह सब पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करता है.

Last Updated : Oct 20, 2021, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details