राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर पहुंचे फिल्म अभिनेता संजय दत्त, 29 फरवरी तक फिल्म 'भुज' की करेंगे शूटिंग - bikaner news

फिल्म अभिनेता संजय दत्त रविवार शाम को विशेष विमान से बीकानेर पहुंचे. वो हिंदी फिल्म भुज की शूटिंग के लिए बीकानेर आए हैं, जिसकी शूटिंग 29 फरवरी तक बीकानेर और सूरतगढ़ में आर्मी लोकेशन्स पर चलेंगी. बताया जा रहा है कि जल्द ही सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन भी उन्हें ज्वाइन कर सकते हैं.

बीकानेर न्यूज, bikaner news
फिल्म भुज की शूटिंग के लिए बीकानेर पहुंचे फिल्म अभिनेता संजय दत्त

By

Published : Feb 17, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 5:43 PM IST

बीकानेर.हिंदी फिल्म भुज की शूटिंग के लिए फिल्म अभिनेता संजय दत्त रविवार शाम को विशेष चार्टर विमान से बीकानेर पहुंचे. जहां नाल एयरपोर्ट पर संजय दत्त के फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया.

फिल्म भुज की शूटिंग के लिए बीकानेर पहुंचे फिल्म अभिनेता संजय दत्त

फैंस संजय दत्त के साथ मोबाइल पर सेल्फी और फोटो लेने के लिए कोशिश करते नजर आए. लेकिन, संजय दत्त सीधे एयरपोर्ट से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठकर हेरिटेज होटल नरेंद्र भवन के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस के घोषणापत्र के अनुरूप होगा प्रदेश सरकार का बजट : सचिन पायलट

बता दें कि भुज हिंदी फिल्म की शूटिंग 17 से 29 फरवरी तक बीकानेर और सूरतगढ़ के सैन्य क्षेत्रों में होगी. इस फिल्म में अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी है और आने वाले दिनों में वे भी बीकानेर आएंगे.

जानकारी के अनुसार संजय दत्त सोमवार को सूरतगढ़ में फिल्म की लोकेशन को देखने के लिए जा सकते हैं. दरअसल संजय दत्त बीकानेर में 2 साल बाद भुज की शूटिंग के लिए बीकानेर आए हैं. वहीं फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म भुज शूटिंग के साथ ही आने वाले दिनों में एक वेब सीरीज 'फॉल' की शूटिंग के लिए भी बीकानेर आएंगी.

Last Updated : Feb 17, 2020, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details