बीकानेर. घटना जसरासर थाना क्षेत्र की है जहां मंगलवार को चलती कार में आग लग गई. आग की सूचना पर जसरासर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को सड़क से हटाकर किनारे करवाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर साधासर गांव से तीन-चार किलोमीटर दूरी पर बीकानेर की तरफ आ रही एक सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई. प्रथमदृष्टया, आग कार का इंजन गर्म होने से लगी है.
बीकानेर में चलती कार में लगी आग...लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान - राजस्थान
जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक चलती कार में आग लग गई. जिससे कार में सवार लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.
चलती कार में लगी आग
घटना को लेकर उधर से गुजर रही बस में सवार एक राहगीर ने जलती कार का वीडियो बनाया और इसको वायरल कर दिया. आग लगने के चलते बस भी रास्ते में रूक गई. जिससे सड़क पर देखने वालों की भीड़ जमा हो गई.