राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में एनएमसी बिल के विरोध में हड़ताल पर रेजिडेंट डॉक्टर, मरीज परेशान - प्रदर्शन

केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में लाए गए एनएमसी बिल के विरोध में डॉक्टर पूरी तरह से उतर गए हैं. बिल के विरोध में गुरुवार सुबह 8 बजे से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल रखी है और इसी के तहत बीकानेर में भी रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहे. जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है.

Resident Doctors Strike in protest against NMC Bill

By

Published : Aug 2, 2019, 2:02 AM IST

Updated : Aug 2, 2019, 4:56 AM IST

बीकानेर.केंद्र सरकार की ओर से लाई गई मेडिकल बिल के विरोध में उतरे प्रदेश के रेजिडेंट डॉक्टर्स की देशव्यापी हड़ताल आह्वान के तहत गुरुवार को बीकानेर में भी हड़ताल का असर दिखाई दिया. रेजिडेंट की स्ट्राइक के चलते आउटडोर ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित रही. हड़ताल के चलते कुछ जरूरी ऑपरेशन टाले जाने की बात सामने आई है.

बीकानेर में एनएमसी बिल के विरोध में हड़ताल पर रेजिडेंट डॉक्टर

हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन का दावा है कि रेजिडेंट की स्ट्राइक के चलते वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई थी और उसके चलते किसी भी तरह से चिकित्सा सेवाएं प्रभावित नहीं हुई है. वहीं अस्पताल में मरीजों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

वहीं एनएमसी बिल के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ और मेडिकल स्टूडेंट्स यूनियन ने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया और अपना विरोध जताया. सामूहिक रुप से दिए धरने में एनएमसी बिल के विरोध के साथ ही मेडिकल स्टूडेंट्स के स्टाइपेंड को बढ़ाने और मेडिकल कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया में एनआरआई कोटे को वापिस लेने की भी मांग की गई.

Last Updated : Aug 2, 2019, 4:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details