बीकानेर. सरदार पटेल मेडिकल कॉलेजों में रेजिडेंट डॉक्टरों का अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला. रेजिडेंट डॉक्टरों ने सरकार की ओर से उनकी मांगो पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण कॉलेज के मेन गेट के आगे भैंस को बांधी, और उसके आगे बीन बजाकर सरकार तक अपनी मांगें पहुंचाई.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि सरकार रेजिडेंट डॉक्टरों के जायज मांगों को अनसुना कर रही है. साथ ही सचिवालय और मेडिकल हेल्थ निदेशालय में बैठे अधिकारी इस मामले में ना ही कोई कार्रवाई कर रहे हैं, ना ही हमारी सुनवाई की जा रही है. इसलिए रेजिडेंट डॉक्टरों ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज गेट पर भैंस के आगे बीन बजाई.
रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी मांगे नहीं मानी जाने पर किया अनूठा प्रदर्शन पढ़ें: फर्जी शिकायतकर्ताओं की अब खैर नहीं, अलवर पुलिस दर्ज करेगी एफआईआर
डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें पिछले 8 माह से वेतन नहीं मिला है और उनका अध्ययन अवकाश भी स्वीकृत नहीं हो रहा. इसके विरोध में वे पिछले 6 दिनों से अपनी ड्यूटी के बाद गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार ने अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की है. जिसके चलते रेजिडेंट डॉक्टरों में रोष है, सरकार उनकी जायज मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. साथ ही रेजीडेन्ट डाक्टरों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र नहीं माना गया, तो वे बुधवार से कार्य बहिष्कार करेंगे.साथ ही आगे की रणनीति पर विचार करेंगे.