बीकानेर. प्रदेश में रीट भर्ती परीक्षा प्रकरण में (REET Paper Leak Case) नकल गिरोह में शामिल आरोपी राजनीति विज्ञान के व्याख्याता उदाराम को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. एसओजी की ओर से उदाराम की गिरफ्तारी होने के 9वें दिन विभागीय स्तर पर उसे निलंबित कर दिया गया.
विभागीय जांच के आदेश :माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने इसके आदेश जारी किए हैं. निलंबन काल में आरोपी उदाराम का मुख्यालय बीकानेर करने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही उदाराम के खिलाफ विभागीय जांच करने के भी आदेश दिए गए हैं. जालौर जिले के सांचौर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कीलवा में उदाराम पदस्थापित है. 27 जनवरी को एसओजी ने रीट में नकल के मामले में उदाराम को गिरफ्तार (Udaram arrested for copying in Reet) किया था.