बीकानेर.जिला परिषद में कांग्रेस का जिला प्रमुख बनने के बाद एक बार फिर बीकानेर देहात की राजनीति में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का वर्चस्व देखने को मिला है. पिछले 25 साल से लगातार बीकानेर जिला परिषद में कांग्रेस का ही जिला प्रमुख बनता रहा है और रामेश्वर डूडी की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका भी रहती नजर आई है. इस 25 साल के कार्यकाल में 10 साल खुद रामेश्वर डूडी भी बतौर जिला प्रमुख दो बार लगातार चुने गए.
बीकानेर जिला परिषद में 29 में से 21 सीटें कांग्रेस के जीतने के बाद कांग्रेस में अंदरखाने में आपस में टिकट को लेकर लगातार किचकिच देखने को मिल रही थी. खाजूवाला से कांग्रेस विधायक गोविंद मेघवाल जहां अपनी पुत्री सरिता को जिला प्रमुख बनाना चाह रहे थे. वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी भी अपनी पसंद को जिला प्रमुख के तौर पर आगे कर चुके थे.
दरअसल, डूडी और गोविंद मेघवाल के राजनीतिक रिश्ते जगजाहिर हैं. ऐसे में यह माना जा रहा था कि किसी भी हालत में रामेश्वर डूडी गोविंद मेघवाल की पुत्री के नाम पर सहमत नहीं होंगे और हुआ भी यही. जिला प्रमुख के निर्वाचन के बाद मोटाराम मेघवाल पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी से मिलने पहुंचे.
यह भी पढ़ें:बीकानेर की 9 पंचायत समितियों में कांग्रेस ने 5 और बीजेपी ने 3 पर जमाया कब्जा, एक पर निर्दलीय ने मारी बाजी