बीकानेर. राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा (Ramesh Borana vice chairman of the State Fair Authority) बीकानेर के दौरे पर थे. इस दौरान बीकानेर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय उत्सव को लेकर पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ रमेश बोराणा में चर्चा की (vice chairman of State Fair Authority spoke during tour).रमेश बोराणा से मेला प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को लेकर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
मेले को लेकर प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बोराणा ने कहा कि मेला हमारी संस्कृति का हिस्सा है. लोककला और मेला हमारी संस्कृति का एक प्रमुख अंग है. मेलों के माध्यम से हम अपनी परंपराओं को और बेहतर तरीके से आगे ले जा सकते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने अपनी इच्छा से इस प्राधिकरण की जिम्मेदारी को संभालने का निर्णय किया है.
कलाकारों और ग्रामीण लोगों को मिले रोजगार
रमेश बोराणा ने कहा कि मेला प्राधिकरण के दायरे में राजस्थान के 100 से ज्यादा बड़े मेले आते हैं. इन मेलों में व्यवस्थाएं सुचारु रहे, श्रद्धालुओं को कम से कम परेशानी हो, इसको लेकर भी हम लोग मीटिंग कर रहे हैं. साथ ही इन मेलों में ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े कलाकारों, हस्तशिल्प कलाकारों को रोजगार मिले. उन्हें निशुल्क दुकानों का आवंटन प्राधिकरण के प्रक्रिया से हो ताकि लोगों तक भी यह उत्पाद पहुंचे और ऐसे लोगों को जीवोकापार्जन में सहयोग मिले यह भी हमारा उद्देश्य है.