बीकानेर. भाजपा पूरी तरह से चुनावों की कवायद में जुट गई है. निकाय चुनाव के कारण भाजपा के आंतरिक संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह से रुकी हुई थी. लेकिन निकाय चुनाव के खत्म होने के बाद अचानक ही भाजपा के संगठन चुनाव की प्रक्रिया तेज हुई और शनिवार को बीकानेर में अंतिम चरण पूरा कर लिया गया.
राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ने प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप बीकानेर के चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से नियुक्त केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ने बीकानेर में पार्टी नेताओं से से अलग-अलग बात की. इस दौरान बीकानेर संभाग की चारों जिलों के साथ ही बीकानेर देहात के नए अध्यक्ष के नामों को लेकर इन दोनों ने स्थानीय नेताओं से चर्चा की.
इस दौरान राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ने ईटीवी भारत की खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी ने एक गाइड लाइन तय की है. जिसमें मंडल अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष के लिए एक आयु वर्ग तक को तय किया गया है ताकि पार्टी के लिए पद संभालने वाले लोग बेहतर काम कर सकें.
पढे़ं- साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर बोले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, कहा- महात्मा गांधी सबके लिए आदरणीय, उनका बयान निजी
इस दौरान साध्वी प्रज्ञा के बयान पर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी ने पार्लियामेंट्री कमेटी से हटा दिया है. महात्मा गांधी हम सब के लिए आदर्श हैं और साध्वी प्रज्ञा का बयान उनका निजी बयान है. पार्टी की अनुशासन समिति इस मामले को देखेगी.
राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया की ईटीवी भारत से खास बातचीत निकाय चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में भाजपा का प्रदर्शन ठीक रहा. लेकिन निकाय चुनाव में प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद को बचाने के लिए वार्ड का परिसीमन गलत ढंग से किया. उन्होंने कहा कि इसके कारण कांग्रेस को फायदा और भाजपा को नुकसान हुआ. लेकिन इसका भुगतान आने वाले समय में करना होगा और प्रदेश की जनता इसका जवाब देगी.