राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Delta Plus Variant In Rajasthan: बीकानेर में मिला राजस्थान का पहला केस, चिंता बढ़ी

बीकानेर में कोरोना की दूसरी लहर के कम होने के बीच बीकानेर में राजस्थान का पहला डेल्टा वेरिएंट (Delta Plus Variant In Rajasthan) केस सामने आया है. डेल्टा वेरियंट से ग्रसित महिला कोरोना पॉजिटिव आई थी. वह बीकानेर के नयाशहर थाना इलाके के बंगला नगर की रहने वाली है.

Delta Plus Variant In Rajasthan,  Vaccine Against Delta Plus Variant
डेल्टा प्लस वेरिएंट

By

Published : Jun 25, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 9:00 PM IST

बीकानेर. सूबे के साथ ही बीकानेर में कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद एक बार फिर चिंता बढ़ती नजर आ रही है. शुक्रवार को जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant In Rajasthan) का प्रदेश का पहला केस सामने आया.

बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आए मरीजों के सैंपल रेंडम आधार पर लिए गए थे और दिल्ली में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी (NIV) को भेजे गए थे.

पढ़ें: Special: Corona Delta Plus variant को लेकर अलर्ट, जानिए इस वेरिएंट पर वैक्सीन कितनी कारगर...

हालांकि पूरे मामले पर पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही ने सीधे तौर पर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा कि मैं खुद प्रभारी मंत्री की जनसुनवाई में मौजूद था और मेरे पास भी ऐसी सूचना है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

बताया जा रहा है कि जो महिला कोरोना पॉजिटिव आई थी वह बीकानेर के नयाशहर थाना इलाके के बंगला नगर की रहने वाली हैं और 65 साल उसकी उम्र बताई जा रही है.

Last Updated : Jun 25, 2021, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details