बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुरूप शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को अलग-अलग आदेश जारी किए. जारी आदेशों में 31 विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के तहत 22 स्कूलों को क्रमोन्नत करने के आदेश जारी कर दिए गए.
वहीं, 9 स्कूलों को पंचायत चुनाव के चलते आचार संहिता खत्म होने के बाद क्रमोन्नत किया जाएगा. इसके साथ ही 16 जिलों की 28 विधानसभा क्षेत्रों के 28 स्कूलों में अतिरिक्त संकाय खोलने की मंजूरी के आदेश जारी किए गए. इसके अलावा पंचायत चुनाव के 6 जिलों में स्थित स्कूलों के लिए बाद में आदेश जारी किए जाएंगे.
शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने जारी आदेशों में 69 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के आदेश करते हुए 55 स्कूलों के लिए आदेश जारी किये. इसके अलावा 14 स्कूलों के लिए आदर्श आचार संहिता के बाद आदेश जारी किए जाएंगे.