बीकानेर.प्रदेश की गौशालाओं में रह रहे गोवंश के रखरखाव में कई बार लापरवाही की खबरें सामने आती हैं. इन गौशालाओं में रह रहे गोवंश की असमय मौत की घटनाओं के बाद गौशालाओं के बेहतर संचालन और तकनीक के साथ संवर्धन को लेकर बीकानेर स्थित राजस्थान की एकमात्र पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने तकनीकी रूप से इसे गोद लेने की पहल की है.
गौशालाओं का तकनीकी संवर्धनः
राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विष्णु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 33 जिलों में हर जिले में एक गौशाला को विश्वविद्यालय स्तर पर गोद लिया जाएगा. इन 2 सालों में तकनीक के माध्यम से इनके संचालन को लेकर काम किया जाएगा. कुलपति शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय के स्तर पर पशु वैज्ञानिक पशु चिकित्सक इन गौशालाओं में जरूरी संसाधनों और गौशाला संचालक के साथ मिलकर इसके रखरखाव का काम शुरू करेंगे. जिसके बाद तकनीकी संवर्धन के साथ इन गौशालाओं की स्थिति को सुधारा जाएगा.