राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

convocation of rajasthan veternary university: राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 35 मेधावियों को मिला स्वर्ण पदक - students was awarded during convocation

बीकानेर में राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत (convocation of rajasthan veternary university )समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र ने की. समारोह के दौरान विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई.

Rajasthan Veterinary University's fifth convocation
राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह

By

Published : Apr 29, 2022, 4:47 PM IST

बीकानेर. शहर में स्थित प्रदेश के एकमात्र राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह (Rajasthan Veterinary University convocation) शुक्रवार को आयोजित किया गया. विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र ने की. कार्यक्रम के दौरान 35 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिया गया.

कुलाधिपति इस दीक्षांत समारोह में ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से जुड़े. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश कुमार गर्ग ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 217 विद्यार्थियों (students was awarded during convocation) को स्नातक, 167 को स्नातकोत्तर एवं 39 विद्यार्थियों को विद्यावाचस्पति की उपाधि प्रदान की गई. साथ ही 35 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 2 विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक एवं एक-एक विद्यार्थी को रजत एवं कांस्य पदक से विभूषित किया गया. दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल एवं अकादमिक सदस्यों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए.

पढ़ें:बीकानेरः गौशालाओं को तकनीकी संवर्धन से लैस करेगा राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय

समारोह में कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया एवं राकेश चन्द्र अग्रवाल, उप महानिदेशक (कृषि शिक्षा) आई.सी.ए.आर, नई दिल्ली समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्चुअली जुड़े. वहीं प्रो.अनिल कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष, कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल कार्यक्रम ने दीक्षांत अतिथि के रूप में कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details