बीकानेर. शहर में स्थित प्रदेश के एकमात्र राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह (Rajasthan Veterinary University convocation) शुक्रवार को आयोजित किया गया. विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र ने की. कार्यक्रम के दौरान 35 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिया गया.
कुलाधिपति इस दीक्षांत समारोह में ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से जुड़े. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश कुमार गर्ग ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 217 विद्यार्थियों (students was awarded during convocation) को स्नातक, 167 को स्नातकोत्तर एवं 39 विद्यार्थियों को विद्यावाचस्पति की उपाधि प्रदान की गई. साथ ही 35 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 2 विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक एवं एक-एक विद्यार्थी को रजत एवं कांस्य पदक से विभूषित किया गया. दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल एवं अकादमिक सदस्यों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए.