बीकानेर. राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा गुरुवार को बीकानेर (Khiladi Lal Bairwa in Bikaner) पहुंचे और इस दौरान सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में बैरवा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में बेहतर काम कर रही है और अनुसूचित जाति के लिए काफी कुछ काम हुआ है. उन्होंने कहा कि समानता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने के मामलों में भी कमी आई है.
मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर बोले: इस दौरान प्रदेश में एक बार फिर मुख्यमंत्री बदलने को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं और सचिन पायलट को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा (Khiladi Lal Bairwa on Rajasthan CM change ) कि कांग्रेस में सबकुछ आलाकमान तय करता है. किसको टिकट मिलेगी, किसको पद मिलेगा और कौन मुख्यमंत्री रहेगा, यह आलाकमान का निर्णय होता है. उन्होंने कहा कि जो आलाकमान को ठीक लगेगा, वह होगा. इस दौरान कांग्रेसी विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की ओर से पिछले दिनों अनुसूचित जाति वर्ग के काम नहीं होने के लगाए आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह पहले की बात होगी, लेकिन जब भी मेरे से मिले हैं, मैंने उनको समझाया उसके बाद उनकी कोई शिकायत नहीं है.