राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में रोडवेज बसों का संचालन शुरू, 11 जून को आएगा नया टाइम टेबल - राजस्थान रोडवेज न्यूज

लॉकडाउन के 64 दिनों के बाद राजस्थान रोडवेज की बसों का संचालन फिर से शुरू हो गया है. बीकानेर डिपो से 9 रोडवेज बसों को शुरू किया गया. 11 जून को फिर से नए टाइम टेबल के अनुसार नए रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा.

Operation of Roadways Buses, Bikaner Roadways News
64 दिनों के बाद फिर से रोडवेज बसों का संचालन शुरू

By

Published : Jun 3, 2020, 9:43 PM IST

बीकानेर. कोरोना संक्रमण के चलते राजस्थान रोडवेज के थमे पहिए लगभग 64 दिनों बाद बुधवार से फिर से चलने लगे हैं. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड की ओर से बुधवार से प्रदेशभर में चरणबद्ध तरीके से बसों का संचालन शुरू किया गया है.

64 दिनों के बाद फिर से रोडवेज बसों का संचालन शुरू

बीकानेर डिपो से 9 रोडवेज बसों को शुरू किया गया है, जिसमें 7 बसें बीकानेर डिपो की कोटा, श्रीगंगानगर, जोधपुर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, नागौर, सरदारशहर के लिए संचालित हुई हैं. बीकानेर डिपो से एक अनूपगढ़ डिपो की बस को जयपुर रवाना किया गया. वहीं सरदारशहर डिपो की 1 बस को सरदारशहर के लिए रवाना किया गया. आगामी 11 जून को फिर से नए टाइम टेबल के अनुसार नए रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा.

पढ़ें-सांसद रामचरण बोहरा ने विद्युत और पेयजल की निर्बाध आपूर्ति की उठाई मांग

रोडवेज के सहायक यातायात निरीक्षक मदन सिंह ने बताया कि 7 मार्गों पर रोडवेज की की बसें चली हैं. वाहनों को पहले पूरी तरह सैनिटाइज किया गया. उसके बाद यात्रियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें बसों में बैठाया गया. इस दौरान यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, राज्य सरकार की ओर से निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवा कर यात्रियों को बसों में बैठा कर उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा.

बैंड कलाकर एसोसिएशन ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

बैंड कलाकर एसोसिएशन ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

लॉकडाउन के चलते जहां शादियों में बजने वाली धुन सुनाई नहीं दे रही है. वहीं बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में अनेक बैंड वाले सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा की एक धुन बजाकर माहौल शादियों जैसा कर दिया. जबकि ये कोई शादी नहीं थी, बल्कि जिला प्रशासन से अपनी मांगों की ओर ध्यान आकृर्षित करवाने के लिए बैंड एसोसिएशन के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें-करौली में मिले दो कोरोना पॉजिटिव, शहरवासियों में मची खलबली

बैंड कलाकार एसोसिएशन के अध्यक्ष शब्बीर अली ने बताया कि कोविड-19 के चलते पिछले दो महीने से शादियां नहीं हो रही हैं. अगर शादियां हो भी रही हैं तो सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 50 व्यक्तियों के शामिल होने की पांबदी है. इसलिए उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है.

सरंक्षक विजय प्रकाश भादाणी ने बताया कि कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कर बताया कि सरकार की ओर से बैंड वालों को सहायतार्थ के रूप में कुछ राशि दी जाए, जिससे कि उनका जीवन चल सके. क्योंकि बैंड वालों को इसके अलावा कोई दूसरा कार्य नहीं आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details