राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान: महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में प्रवेश की संशोधित प्रक्रिया 15 जुलाई से होगी शुरू - Rajasthan News

कोरोना के चलते प्रदेश के स्कूल बंद हैं और विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्ययन करवाया जा रहा है. इसी बीच राजस्थान के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है. रिक्त सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया को 15 जुलाई से शुरू किया जाएगा.

Mahatma Gandhi Government English Medium School,  Rajasthan Directorate of Education
शिक्षा निदेशालय

By

Published : Jun 27, 2021, 4:43 AM IST

बीकानेर.राजस्थान के 33 जिलों में जिला मुख्यालय और ब्लॉक स्तर पर स्थापित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 1 से 8 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया 18 जून से शुरू हो चुकी है. इसमें अब आंशिक संशोधन करते हुए रिक्त सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया को 15 जुलाई से शुरू किया जाएगा. संशोधित प्रवेश प्रक्रिया को लेकर शनिवार को शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किए. जारी आदेश के मुताबिक नवीन प्रवेश भी गत वर्ष की तरह लॉटरी से ही दिया जाएगा.

पढ़ें- Rajasthan Unlock 3.0 की गाइडलाइन जारी, शादी समारोह और मंदिर दर्शन में फौरी राहत...यहां जानें कहां सख्ती कहां ढील

संशोधित प्रवेश कार्यक्रम के मुताबिक कक्षा एक से आठ में प्रवेश हेतु 15 जुलाई से आवेदन पत्र दिए जाएंगे और 19 जुलाई को आवेदनों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी. इसके अगले दिन 20 जुलाई को कक्षा एक के लिए इच्छुक विद्यार्थियों की और वेटिंग लिस्ट वाले विद्यार्थियों की सूची लॉटरी के जरिए जारी की जाएगी.

साथ ही कक्षा 2 से 5 के लिए लॉटरी 21 जुलाई को निकाली जाएगी और कक्षा 6 के लिए 22 जुलाई को लॉटरी की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. कक्षा 7 और 8 के लिए प्रदूषित और प्रतीक्षारत विद्यार्थियों की लॉटरी प्रक्रिया 23 जुलाई को पूरी की जाएगी. कक्षा 1 से 8 तक की इस कार्य को पूरा कर शाला दर्पण पर 30 जुलाई तक अपलोड करना आवश्यक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details