बीकानेर. तबादलों की अवधि में राजस्थान सरकार की ओर से दी गई छूट के बाद शिक्षा विभाग में एक बार फिर तबादलों का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार को शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने अंतर रेंज वरिष्ठ अध्यापकों के तबादलों के साथ ही मंत्रालय कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं.
राजस्थान: शिक्षा विभाग में फिर तबादले, वरिष्ठ अध्यापक और मंत्रालयिक कर्मचारी हुए इधर-उधर
गहलोत सरकार की ओर से तबादलों की अवधि में दी गई छूट के बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर देखने को मिल रहा है. गुरुवार को अंतर रेंज वरिष्ठ अध्यापकों के तबादलों के साथ ही मंत्रालय कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं.
जारी आदेशों के अनुसार दो अलग-अलग सूची में वरिष्ठ अध्यापकों की अंतर रेंज तबादले किए गए हैं. इसके साथ ही मंत्रालयिक कर्मचारियों में कनिष्ठ सहायक की भी तबादला सूची जारी हुई है, जिसमें 56 कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं. दरअसल, राज्य सरकार की ओर से तबादला अवधि में दी गई 15 दिन की छूट के बाद शिक्षा विभाग में तबादलों की सूची जारी हुई है.
गौरतलब है कि एक महीने पहले शिक्षा विभाग में तबादले हुए थे और 15 सितंबर को एक बार फिर तबादला सूची जारी होने की तैयारी थी. लेकिन राज्य सरकार की ओर से 15 दिन की अवधि बढ़ाने के बाद सूची जारी नहीं हुई. ऐसे में गुरुवार को अचानक से वरिष्ठ अध्यापकों और मंत्रालयिक कर्मचारियों की तबादला सूची जारी होने के बावजूद भारतीय शिक्षा विभाग में तबादलों की हलचल तेज हो गई है.