बीकानेर. राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को लेकर शिक्षा विभाग ने सूची जारी कर दी है. विभाग ने 900 शिक्षकों की सूची जारी है. इसे विभाग ने शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड किया है.
निदेशक कानाराम ने बताया किशिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 16 नवंबर को जयपुर में किया जाना है. जारी की गई सूची के अनुसार राज्य स्तर पर कुल 99 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा. वहीं जिला और ब्लॉक स्तर पर 3-3 शिक्षकों को सूची में शामिल किया गया है. इस लिहाज से कुल 900 शिक्षकों की सूची जारी की है. आपकों बता दें कि पूर्व में सिर्फ राज्य और जिला स्तर पर ही शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाता था.