बीकानेर.राजस्थान में बीकानेर दौरे पर आए मंत्री मेघवाल ने गुरुवार को ईटीवी भारत से बात करते हुए गहलोत सरकार के 3 साल के कामकाज के साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव सहित राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बात की. भाजपा पर निशाना साधते हुए (Govind Meghwal Targeted BJP) मेघवाल ने कहा कि भाजपा में सभी नेता मुख्यमंत्री की दौड़ में लगे हुए हैं और एक दूसरे से होड़ कर रहे हैं.
गोविंद मेघवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर (Congress Leader Commented on Vasundhara) कहा कि भाजपा के लोग अपनी नेता का फोटो पोस्टर में नहीं लगाते हैं और खुद दावेदारी में नजर आ रहे हैं. खुद को दावेदारी में बताकर सामूहिक चुनाव की बात भाजपा नेता करते हैं. इससे साफ है कि भाजपा में आपसी कलह है.
गोविंद मेघवाल Exclusive Interview, Part-1 भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा नेताओं के नारे लग रहे हैं और आपस में झगड़ा है, उसे जनता समझ चुकी है. पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ का नाम लेते हुए मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि राठौड़ ने अभी हाल ही में एक बयान देकर कहा था कि भाजपा में सामूहिक तौर पर चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि राठौड़ अपने इस बयान पर कायम रहें.
पढ़ें :Gyandev Ahuja Statement: सचिन पायलट को अभी तक न्याय नहीं मिला
पढ़ें :Govind Meghwal In Bikaner: मंत्री बनकर पहली बार बीकानेर पहुंचे गोविंद मेघवाल बोले- कांग्रेस की मजबूती के लिए ज्यादा ताकत से करेंगे काम
कांग्रेस की 2023 में चुनाव की तैयारियों को लेकर मंत्री मेघवाल ने कहा कि पिछले तीन सालों में प्रदेश सरकार ने बेहतर काम किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी प्रदेश में विकास का कोई काम बाकी नहीं रहने दिया. भाजपा पर सांप्रदायिक पार्टी होने का आरोप लगाते हुए मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि यह धर्म और जाति के नाम पर लड़ते हुए राजनीति करना चाहते हैं. लेकिन अब जनता समझ चुकी है और कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है.
पढ़ें :पायलट कैंप का गोविंद मेघवाल पर रिवर्स अटैक...दोनों ब्लॉक अध्यक्ष बोले- हमारे नेताजी जयपुर में कुछ और अपनी विधानसभा में कुछ और
कांग्रेस की जयपुर में आयोजित महारैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर समर्थन (Meghwal Supported Rahul Gandhi Statement) करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्व में जो फर्क समझाया है, उसको भाजपा नहीं समझेगी. भाजपा नेता जातिगत और धार्मिक आधार पर राजनीति करना चाहते हैं.
गोविंद मेघवाल Exclusive Interview, Part-2 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की हालत खराब है. इसीलिए किसानों के खिलाफ लाए गए तीनों कृषि कानून वापस लिए गए. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे को खुद वहां की SIT ने दोषी मान लिया है, लेकिन भाजपा के नेताओं को, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को यह नजर नहीं आता है.