राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Budget 2021: बीकानेर में कांग्रेस ने कहा- शानदार, भाजपा ने कहा- थोथी घोषणाएं - Rajasthan assembly budget session Budget 2021

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया. गहलोत ने अपने पिटारे से कई घोषणाएं की. बजट पूरी तरह से शिक्षा और चिकित्सा पर केंद्रित नजर आया. बजट को जहां कांग्रेस ने पूरी तरह से शानदार बताया, तो वहीं भाजपा ने इसे थोथी घोषणाओं से भरा लॉलीपॉप बताया.

बीकानेर न्यूज,  Ashok Gehlot budget 2021
Rajasthan Budget 2021

By

Published : Feb 24, 2021, 5:48 PM IST

बीकानेर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश किया. वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश करते हुए गहलोत ने अपने पिटारे से कई नई घोषणा की. बीकानेर में भी बजट को लेकर लोगों में खासा उत्साह था. बजट के बाद जहां कांग्रेस ने इसे शानदार पेपर लेस बजट बताया तो वहीं भाजपा ने इसे थोथी घोषणाओं से भरा बजट बताया. बीकानेर में आयुर्वेदिक महाविद्यालय, हल्दीराम प्याऊ से शहर तक 6 लेन रोड बनाने, बीकानेर में मिनी फूड पार्क और पीबीएम अस्पताल में 50 बेड का नया आईसीयू जैसी घोषणाएं बजट में हुई.

कांग्रेस ने कहा- शानदार

पढ़ें- Rajasthan Budget 2021: CM गहलोत ने खोला पिटारा, कर प्रस्ताव संबंधी कई अहम घोषणाएं

बजट को लेकर कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सुनीता गौड़ का कहना था कि मुख्यमंत्री ने विजन के साथ इस बजट को पेश किया है. महिलाओं के लिए भी बजट में घोषणा की गई है, तो वहीं बेरोजगारों के लिए भी बजट में काफी कुछ राहत दी गई है. लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष रमजान मुगल का कहना था कि बजट पूरी तरह से होती घोषणाओं से भरा हुआ है और बीकानेर के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है.

बजट में चिकित्सा और शिक्षा पर फोकस

पत्रकार जयनारायण बिस्सा का कहना था कि बजट में चिकित्सा और शिक्षा पर फोकस किया गया है. उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश में 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर भी फोकस किया गया है. एडवोकेट कुंदन व्यास ने कहा कि बजट में काफी कुछ संतुलित रखा गया है और किसी को मुख्य तरजीह दी गई है और आने वाले वर्ष में कृषि के लिए अलग से बजट पेश करना एक बड़ी बात है. हालांकि, बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच की लंबे अरसे से चल रही मांग के इस बजट में भी पूरा नहीं होने की टीस भी नजर आई.

भाजपा ने कहा- थोथी घोषणाएं

झूठी घोषणाओं का बजटः भाजपा

शहर भाजपा के उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत का कहना था कि पिछले 2 सालों में बजट की जो घोषणाएं हैं, वे भी अभी तक पूरी नहीं हुई है. फिर एक बार केवल घोषणाओं से भरा हुआ बजट नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि केवल झूठी घोषणाओं का बजट है और धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है.

पढ़ें-Rajasthan Budget 2021: शिक्षा क्षेत्र में घोषणाओं की झड़ी...नये स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, बेरोजगारों को हर माह 4500 रुपये

सीएम ने रखा हर वर्ग का ध्यान: कांग्रेस

वहीं, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद का कहना था कि पूरी तरह से पेपरलेस बजट है और मुख्यमंत्री ने हर वर्ग का इसमें ध्यान रखा है. उन्होंने कहा कि गौशालाओं के लिए बिजली के बिल को आधा करने की बात हो या फिर बेरोजगारों के लिए रोडवेज में मुफ्त यात्रा या फिर 50,000 से ज्यादा नौकरियों की घोषणा. इसके साथ ही चिकित्सा पर फोकस करते हुए हर परिवार को हेल्थ सिक्योर करने के लिए भी घोषणा की गई है, जो अपने आप में बड़ी है. उन्होंने कहा कि भाजपा का काम केवल विरोध करना है, लेकिन अच्छे को अच्छा कहना चाहिए.

फिर नहीं हो पाई घोषणा

दरअसल, बीकानेर की सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या के रूप में रेलवे फाटक के निदान को लेकर बजट में घोषणा की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इस बजट में भी रेलवे फाटक की समस्या को लेकर कोई घोषणा नहीं होने से बीकानेर में लोगों में निराशा देखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details