बीकानेर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश किया. वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश करते हुए गहलोत ने अपने पिटारे से कई नई घोषणा की. बीकानेर में भी बजट को लेकर लोगों में खासा उत्साह था. बजट के बाद जहां कांग्रेस ने इसे शानदार पेपर लेस बजट बताया तो वहीं भाजपा ने इसे थोथी घोषणाओं से भरा बजट बताया. बीकानेर में आयुर्वेदिक महाविद्यालय, हल्दीराम प्याऊ से शहर तक 6 लेन रोड बनाने, बीकानेर में मिनी फूड पार्क और पीबीएम अस्पताल में 50 बेड का नया आईसीयू जैसी घोषणाएं बजट में हुई.
पढ़ें- Rajasthan Budget 2021: CM गहलोत ने खोला पिटारा, कर प्रस्ताव संबंधी कई अहम घोषणाएं
बजट को लेकर कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सुनीता गौड़ का कहना था कि मुख्यमंत्री ने विजन के साथ इस बजट को पेश किया है. महिलाओं के लिए भी बजट में घोषणा की गई है, तो वहीं बेरोजगारों के लिए भी बजट में काफी कुछ राहत दी गई है. लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष रमजान मुगल का कहना था कि बजट पूरी तरह से होती घोषणाओं से भरा हुआ है और बीकानेर के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है.
बजट में चिकित्सा और शिक्षा पर फोकस
पत्रकार जयनारायण बिस्सा का कहना था कि बजट में चिकित्सा और शिक्षा पर फोकस किया गया है. उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश में 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर भी फोकस किया गया है. एडवोकेट कुंदन व्यास ने कहा कि बजट में काफी कुछ संतुलित रखा गया है और किसी को मुख्य तरजीह दी गई है और आने वाले वर्ष में कृषि के लिए अलग से बजट पेश करना एक बड़ी बात है. हालांकि, बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच की लंबे अरसे से चल रही मांग के इस बजट में भी पूरा नहीं होने की टीस भी नजर आई.
झूठी घोषणाओं का बजटः भाजपा