राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

1 जनवरी 2022 से पहले गिर जाएगी गहलोत सरकार: भैरोराम सियोल

राजस्थान भाजपा के उपाध्यक्ष भैरोराम सियोल ने कहा है कि गहलोत सरकार 1 जनवरी 2022 से पहले-पहले गिर जाएगी. उन्होंने कांग्रेस नेताओं की अंतर्कलह को इसकी वजह बताया.

gehlot government,  bhairaram seoul statement
भैरोराम सियोल

By

Published : Jun 16, 2021, 1:12 AM IST

बीकानेर. राजस्थान कांग्रेस में सियासी उठापटक के बीच राजस्थान भाजपा उपाध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है. भैराराम सियोल ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार 1 जनवरी 2022 से पहले गिर जाएगी. उन्होंने यह बयान बीकानेर दौरे के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आपस में लड़ रहे हैं. जिसके चलते सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी.

पढे़ं: राठौड़-पूनिया का हमला : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने CM और सरकार को बताया 'वर्चुअल'...राठौड़ ने किया ये कटाक्ष

भैराराम सियोल ने राम मंदिर की जमीन खरीद में हुए कथित घोटाले के सवाल पर कहा कि कांग्रेस इस मामले में झूठ फैला रही है. जमीन का सौदा 10 साल पहले हुआ था. उसके मुताबिक जो भाव थे और अब जो भाव हैं दोनों सही हैं और दोनों ही राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से हुआ है. जयपुर की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम के साथ बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि के वायरल वीडियो में संघ से जुड़े पदाधिकारी के भी नजर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह वीडियो पूरी तरह से फेक है.

भैरोराम सियोल ने कहा जनवरी 2022 से पहले गिर जाएगी गहलोत सरकार

भैराराम सियोल ने कहा कि राजस्थान में किसानों को सरकार तंग कर रही है. किसानों को पहले बिजली बिलों में सब्सिडी दी जा रही थी. लेकिन अब गहलोत सरकार कह रही है कि जिनके मीटर लगे हुए हैं, उन्हें ही सब्सिडी दी जाएगी. सियोल ने मांग की कि जिन किसानों का फ्लैट रेट से बिल आ रहा है उनको भी सब्सिडी का लाभ दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना में लोगों की आर्थिक कमर टूट गई. ऐसे में सरकार को 6 महीने का बिजली का बिल माफ करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details