राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में देर रात से चल रहा रिमझिम बारिश का दौर, गर्मी के दौर में ठंडक का अहसास - बीकानेर मौसम खबर

पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रही तेज गर्मी के बीच बीकानेर में पिछले तीन दिन से तापमान में गिरावट हुई है. वहीं मंगलवार सुबह हल्की बारिश के चलते लोगों को राहत मिली है.

rain in bikaner, bikaner weather report
rain in bikaner

By

Published : Jun 2, 2020, 3:45 PM IST

बीकानेर. जून महीने में पड़ने वाली प्रचंड गर्मी के चलते परेशान होते लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है. बीकानेर में पिछले तीन दिन से मौसम में अचानक हुए बदलाव के बाद हल्की बूंदा-बांदी और बारिश के बीच तापमान में गिरावट आई है.

वहीं सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक लगातार रुक-रुक कर हो रही बूंदा-बांदी के चलते तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. मंगलवार सुबह से ही आसमान में सूर्यदेव बादलों की ओट में छुपे नजर आए. जिसके चलते मौसम सुहावना हो गया और गर्मी से पूरी तरह से लोगों को निजात मिल गई. सोमवार देर रात तेज अंधड़ के बाद तेज गर्जन के साथ शुरू हुई बारिश के चलते लोगों ने राहत की सांस ली.

पिछले एक सप्ताह में तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है. गर्मी पूरी तरह से खत्म हो गई है. वहीं बीकानेर में शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगह तेज और हल्की बारिश की खबर है.

पढ़ें:दारा शिकोह की कब्र की पहचान के लिए क्यों बनाई गई है समिति, जानिए यहां

बिजली कटौती कर रही परेशान

जहां एक ओर तापमान में गिरावट से लोगों को राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर गर्मी के इस मौसम में लगातार कई घंटों तक हो रही बिजली कटौती से लोग खासे परेशान हैं. मंगलवार को भी शहर के आधे से ज्यादा हिस्सों में करीब 3 घंटे तक की बिजली कटौती हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details