राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ओवैसी-बीजेपी की विचारधारा सांप्रदायिक, कांग्रेस 36 कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी : रफीक खान - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और उदयपुर के आदर्श नगर से विधायक रफीक खान ने ओवैसी और बीजेपी पर (Rafeek Khan Alleged AIMIM and BJP) निशाना साधा है. मंगलवार को बीकानेर में मीडिया से बात करते हुए रफीक खान ने कहा कि ओवैसी और बीजेपी की विचारधारा सांप्रदायिक है. सुनिए और क्या कहा कांग्रेस विधायक ने...

Rafeek Khan
रफीक खान

By

Published : Apr 12, 2022, 3:55 PM IST

बीकानेर. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और विधायक रफीक खान ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी की विचारधारा को सांप्रदायिक बताते हुए निशाना साधा है. मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर आए (Rafeek Khan Bikaner Visit) रफीक खान ने जिला कलेक्ट्रेट में जिले के अधिकारियों के साथ 15 सूत्री कार्यक्रम को लेकर बैठक की और सरकार की योजनाओं को लेकर प्रगति की समीक्षा की. बैठक में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, एसपी योगेश यादव सहित जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे.

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में विधायक रफीक खान ने राजस्थान में एआईएमआईएम के भविष्य और कांग्रेस के होने वाले वोटों के बिखराव के नुकसान के सवाल पर कहा कि ओवैसी और बीजेपी की विचारधारा एक ही है. दोनों संप्रदायिकता में विश्वास रखते हैं, लेकिन कांग्रेस एक सेकुलर पार्टी है और हम लोग विकास के मुद्दों की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस तरह का बजट दिया है, उसके बाद पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है. रफीक खान ने कहा कि पुरानी पेंशन लागू करने और चिरंजीवी योजना में 10 लाख रुपये का बीमा शामिल है, जिससे हर व्यक्ति के इलाज में होने वाला खर्च सरकार उठा रही है. इस योजना की चर्चा पूरे देश में हो रही है.

क्या कहा रफीक खान ने....

बीकानेर की रिपोर्ट पर जताया संतोष : 15 सूत्री कार्यक्रम में बीकानेर में चल रही योजनाओं में काम को लेकर (Rajasthan Minorities Commission Chairman Rafeek Bikaner Meeting) रफीक खान ने संतोष जताते हुए कहा कि प्रशासन की मॉनिटरिंग से अच्छा काम हो रहा है. हालांकि, 12 योजनाओं में काम की स्पीड धीरे है, लेकिन उसको लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें :करौली हिंसा मामला: जिस राजाराम की तलाश कर रही पुलिस, उससे कांग्रेस कमेटी के सदस्य रफीक खान ने की फोन पर बात

करौली मामले पर भी बोले : इस दौरान विधायक रफीक खान ने कहा कि मैं खुद करौली का दौरा करके आया हूं और सरकार बिना किसी भेदभाव के पीड़ितों के साथ है. जो लोग दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के साथ आगजनी की घटना हुई है, सरकार उनको बिना किसी भेदभाव के जिसको जितना नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details