बीकानेर. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और विधायक रफीक खान ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी की विचारधारा को सांप्रदायिक बताते हुए निशाना साधा है. मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर आए (Rafeek Khan Bikaner Visit) रफीक खान ने जिला कलेक्ट्रेट में जिले के अधिकारियों के साथ 15 सूत्री कार्यक्रम को लेकर बैठक की और सरकार की योजनाओं को लेकर प्रगति की समीक्षा की. बैठक में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, एसपी योगेश यादव सहित जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे.
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में विधायक रफीक खान ने राजस्थान में एआईएमआईएम के भविष्य और कांग्रेस के होने वाले वोटों के बिखराव के नुकसान के सवाल पर कहा कि ओवैसी और बीजेपी की विचारधारा एक ही है. दोनों संप्रदायिकता में विश्वास रखते हैं, लेकिन कांग्रेस एक सेकुलर पार्टी है और हम लोग विकास के मुद्दों की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस तरह का बजट दिया है, उसके बाद पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है. रफीक खान ने कहा कि पुरानी पेंशन लागू करने और चिरंजीवी योजना में 10 लाख रुपये का बीमा शामिल है, जिससे हर व्यक्ति के इलाज में होने वाला खर्च सरकार उठा रही है. इस योजना की चर्चा पूरे देश में हो रही है.