बीकानेर. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए ने आरोपी पर दो लाख का इनाम रखा था. उसे पंजाब पुलिस के इनपुट के आधार पर बीकानेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया (Jalalabad Blast Accuse Arrested). वो जिले में पिछले 3 महीने से मजदूरी कर रहा था. आरोपी गुरचरण एक साल पहले पंजाब के जलालाबाद में हुए एक विस्फोट में शामिल था.
पिछले दिनों पंजाब पुलिस को मिले एक इनपुट के बाद पंजाब पुलिस की टीम बीकानेर आई. इनपुट के आधार पर कई जगह तलाश की गई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी (Motorcycle blast accuse Arrested). काफी तहकीकात और पड़ताल के बाद आखिरकार बीकानेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने इसे बीकानेर के खारा औद्योगिक क्षेत्र से ढूंढ निकाला.
फिलहाल आरोपी को बापर्दा कोर्ट में पेश किया जाएगा और इसकी शिनाख्त परेड करवाई जाएगी. बीकानेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम के इंचार्ज पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि गुरचरण पिछले तीन महीने से बीकानेर के खारा क्षेत्र में मजदूरी कर रहा था. मिल के ही एक क्वार्टर में रह रहा था. सप्ताह भर पहले ही उसने किराए पर घर लिया था.