राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PTET Exam आज, जयपुर में सबसे ज्यादा तो जैसलमेर में सबसे कम परीक्षार्थी

राजस्थान की 1,445 बीएड कॉलेजों की करीब डेढ़ लाख सीटों पर प्रवेश के लिए होने वाली प्री-टीचर्स एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) आज 8 सितंबर को प्रदेश में करीब दो हजार केंद्रों पर होने जा रही है. इसमें कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा, बल्कि उनके लिए अलग कमरे में परीक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर चिकित्साकर्मी भी तैनात किए जाएंगे. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं.

PTET Exam
PTET Exam आज

By

Published : Sep 8, 2021, 6:16 AM IST

Updated : Sep 8, 2021, 6:54 AM IST

बीकानेर. शिक्षक पात्रता परीक्षा पीटीईटी (PTET Exam 2021) आज बुधवार को प्रदेश के 33 जिलों के साथ ही 6 तहसील मुख्यालयों के दो हजार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा में डेढ़ लाख सीटों के लिए करीब 6 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

परीक्षा के संबंध में पीटीईटी समन्वयक डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 1445 महाविद्यालयों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए करीब 51 हजार वीक्षक नियुक्त किए गए हैं तो वहीं 12 हजार से ज्यादा पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं.

पढ़ें :RBSE परीक्षा 2021 : प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों को मिला एक और मौका, इस तारीख को दे सकते हैं एग्जाम

उन्होंने बताया कि परीक्षा एक पारी में ही आयोजित की जाएगी और परीक्षा के लिए 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में 96,593 महिला अभ्यर्थी हैं तो वहीं 2 वर्षीय पाठ्यक्रम में 2,45,652 महिला अभ्यर्थी परीक्षा देंगीं. जीपी सिंह ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन (Covid-19 Guideline) को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर पूरी व्यवस्था की गई है. साथ ही परीक्षार्थियों को पानी की एक बोतल लाने की भी छूट दी गई हैं. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा परीक्षार्थी जयपुर में करीब 85 हजार तो वहीं सबसे कम 3,340 परीक्षार्थी जैसलमेर में हैं.

परीक्षा केंद्रों पर की जाएगी कोरोना गाइडलाइन की पालना, मास्क और सैनिटाइजर जरूरी...

8 सितंबर को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होने वाली इस परीक्षा में कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह पालना करने के निर्देश पहले से ही जारी किए जा चुके हैं. परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा. मास्क और सैनिटाइजर भी जरूरी होंगे. सभी केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी और हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा के दौरान भी शारीरिक दूरी संबंधी नियमों की पालना की जाएगी. प्रवेश पत्र के साथ परीक्षार्थियों को फोटो युक्त पहचान पत्र भी साथ लाना होगा.

Last Updated : Sep 8, 2021, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details