बीकानेर. शिक्षक पात्रता परीक्षा (PTET Exam) बुधवार को प्रदेश के 33 जिलों के साथ ही छह तहसील मुख्यालयों के 2000 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई. जिसमें डेढ़ लाख सीटों के लिए करीब 6 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे.
परीक्षा समन्वयक डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि पांच लाख 33 हजार 78 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. प्रदेश के 1445 महाविद्यालयों में यह परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के सफल संचालन के लिए करीब 51 हजार वीक्षक नियुक्त किए गए. वहीं 12000 से ज्यादा पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए थे. उन्होंने बताया कि परीक्षा एक पारी में ही आयोजित की गई. परीक्षा के लिए 4 साल के पाठ्यक्रम में 167070 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जो कि कुल पंजीकृत का 91.9 प्रतिशत रहा.